दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया

दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया

दिल्ली में घर ढहा, पांच लोगों को बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: February 9, 2021 11:45 am IST

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार की सुबह एक मकान ढह गया, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने मलबे से पांच लोगों को निकाला।

अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 10 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की छह गाड़ियां भेजी गईं।

उन्होंने कहा कि अब तक पांच लोगों को बचाया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अपराह्न 2.31 बजे रोक दिया गया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के बारे में ट्वीट किया और चिंता जताई।

उन्होंने कहा, ”सदर बाजार इलाके में एक रिहायशी इमारत के ढहने से बेहद फिक्रमंद हूं। बचाव एवं चिकित्सकीय टीमें तथा जिला प्रशासन मौके पर है। बचाव अभियान चल रहा है और मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ”

उत्तर दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।

प्रकाश ने कहा, ”मैंने राहत कार्य शुरू करने और घायलों एवं स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।”

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में