गुजरात में बांध के जलाशय में पांच व्यक्ति डूबे
गुजरात में बांध के जलाशय में पांच व्यक्ति डूबे
नर्मदा, 30 मई (भाषा) गुजरात के नर्मदा जिले में एक बांध के जलाशय में नहाने गये पांच व्यक्ति डूब गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राजपीपला पुलिस थाने के निरीक्षक जे के पटेल ने बताया कि घटना रविवार शाम को मंडन गांव के पास हुई, जब पड़ोसी भरूच जिले के रहने वाले पांच लोग कर्जन बांध के जलाशय में नहाने गये। उन्होंने बताया कि हालांकि, वे जलाशय की गहरायी का अंदाजा लगा पाने में विफल रहे और डूब गए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम करीब छह बजे घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया। रविवार रात एक महिला के शव को बाहर निकाला गया और अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह अभियान फिर से शुरू किया गया और कुछ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चार और शवों को पानी से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि सभी शवों का पोस्टमॉर्टम राजपीपला के एक सरकारी अस्पताल में कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जनक परमार (35), उनकी पत्नी जिगिशा (32) और पुत्र पृथ्वीराज (8) के अलावा वीरपाल चौहान (27) और उनकी पत्नी खुशी (24) के रूप में हुई है।
भाषा अमित सुभाष
सुभाष

Facebook



