यमुना एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से पांच छात्र घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से पांच छात्र घायल

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 10:22 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 24 जून (भाषा) यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के समीप एक कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार पांच छात्र घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार को हुआ और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को सामने आया।

थाना बीटा-2 प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि एक कार में सवार 12 छात्र रविवार को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दनकौर के समीप स्थित एक विश्वविद्यालय जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के समीप तेज रफ्तार कार का एक टायर फट गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में पांच छात्र चोटिल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इस वीडियो में एक्सप्रेसवे पर कार पलटी हुई दिख रही है।

भाषा सं अमित

अमित