लखनऊः Government Extends Liquor Shops Time उत्तर प्रदेश में नववर्ष के आगमन को देखते हुए आबकारी विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। अब 30 और 31 दिसंबर को देशी व विदेशी शराब के ठेके सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। सामान्य दिनों में शराब की दुकानें रात 10 बजे तक बंद हो जाती हैं।
Government Extends Liquor Shops Time आबकारी इंस्पेक्टर स्वप्निल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्णय शासन के निर्देश पर लिया गया है और निर्धारित तिथि को रात 11 बजे तक शराब की बिक्री की अनुमति रहेगी। इंस्पेक्टर रावत ने यह भी स्पष्ट किया कि समय बढ़ाने के साथ-साथ विभाग अवैध और नकली शराब की बिक्री पर सख्ती से नजर रखेगा। नववर्ष के दौरान किसी भी तरह की मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और जगह-जगह छापेमारी की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही शराब खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।