ढाका/नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने 12 फरवरी को होने वाले चुनावों से कुछ हफ्ते पहले रविवार को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी(बीएनपी) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी।
एक दिन पहले, 60 वर्षीय बीएनपी नेता यहां निर्वाचन आयोग (ईसी) कार्यालय पहुंच कर बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए अपनी उंगलियों के निशान और आंखों की पुतलियां स्कैन कराई थीं। इससे पहले उन्होंने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण आवेदन जमा किया था।
निर्वाचन आयोग सचिवालय के निदेशक (जनसंपर्क) और सूचना अधिकारी रुहुल अमीन मलिक ने सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संस्था (बीएसएस) से कहा, “निर्वाचन आयोग ने तारिक रहमान का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को मंजूरी दे दी है।”
रहमान सत्रह वर्ष के स्वनिर्वासन को समाप्त करते हुए पार्टी की कमान संभालने के लिए 25 दिसंबर को लंदन से बांग्लादेश लौटे थे। यह वापसी ऐसे समय हुई है जब उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ढाका के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत “बेहद गंभीर” है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश