राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में दवाइयों और परीक्षणों की निगरानी का निर्देश दिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सरकारी अस्पतालों में दवाइयों और परीक्षणों की निगरानी का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 09:07 PM IST

जयपुर, 28 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकारी अस्पतालों में दवाओं और परीक्षण सेवाओं की उपलब्धता की कड़ी एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या दुरुपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

यहां मुख्यमंत्री आवास पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवा प्रदाय को मजबूत करने और विभागीय योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने 108 एम्बुलेंस सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस और ममता एक्सप्रेस समेत आपातकालीन और प्रसूति संबंधी सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए भी निर्देश जारी किए ताकि मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के तहत लाभों का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश