जैसलमेर के सम धोरों के पास रिजॉर्ट में आग से पांच टेंट जलकर खाक

जैसलमेर के सम धोरों के पास रिजॉर्ट में आग से पांच टेंट जलकर खाक

जैसलमेर के सम धोरों के पास रिजॉर्ट में आग से पांच टेंट जलकर खाक
Modified Date: October 31, 2025 / 03:08 pm IST
Published Date: October 31, 2025 3:08 pm IST

जयपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) जैसलमेर के विख्यात सम के धोरों के पास स्थित एक रिजॉर्ट के टेंट में बृहस्पतिवार देर शाम आग लग गई जिससे पांच आलीशान टेंट जलकर खाक हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उसने बताया कि जिस समय आग लगी पर्यटक लगभग 50 मीटर दूर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।

उसने बताया कि घटना उस समय हुई जब रिजॉर्ट के बीचोंबीच बने मंच पर संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।

 ⁠

पुलिस ने कहा, “अचानक एक टेंट में आग लग गई, जो तेजी से पास के अन्य टेंट में फैल गई। कुछ ही मिनटों में पांच आलीशान टेंट इसकी चपेट में आ गए।”

रिजॉर्ट के कर्मचारियों और पर्यटकों ने रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, और लगभग 30 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सम क्षेत्र के रिजॉर्ट में शाम के समय राजस्थानी लोक गायकों और कालबेलिया नर्तकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

भाषा पृथ्वी

मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में