राजस्थान में पांच साल की बच्ची की प्यास से मौत

राजस्थान में पांच साल की बच्ची की प्यास से मौत

राजस्थान में पांच साल की बच्ची की प्यास से मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: June 8, 2021 1:11 pm IST

जोधपुर, आठ जून (भाषा) राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा में एक महिला के अचेत हो जाने के बाद उसकी पांच साल की पोती की कथित रूप से प्यास के कारण मृत्यु हो गयी । पुलिस ने मंलगवार को इसकी जानकारी दी ।

एसएचओ पदम राम ने कहा कि रविवार की दोपहर सुखी (60) और उसकी पोती मंजू (5) रोडा गांव में किसी परिजन से मिलने पैदल जा रही थी ।

उन्होंने कहा कि रास्ते में उन्हें प्यास लगी, लेकिन आसपास पानी नहीं मिला क्योंकि वह जगह निर्जन थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बाद में कुछ चरवाहों ने दोनों को एक छोटी पहाड़ी के ऊपर से देखा और गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मंजू को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुखी का इलाज चल रहा है ।

राम ने बताया, ”हम उस स्थान पर पहुंचे जहां वाहन नहीं पहुंच सकते। हमने पाया कि लड़की की मौत हो गई थी, जबकि बुजुर्ग महिला निर्जलीकरण के कारण बेहोश हो गयी थी ।”

उन्होंने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया ।

भाषा रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में