Kisan Aandolan: किसान आंदोलन पर खालिस्तानी आतंकियों का साया! इस झंडे ने उठाए सवाल, कौन हैं ये कथित किसान?
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan किसान आंदोलन में आतंकी भिंडरावाले का झंडा: ट्रैक्टर से दिल्ली आने वाले वालों का मकसद क्या
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan: राजधानी दिल्ली में इन दिनों किसानों ने फिर हल्ला बोल दिया है। इस बार किसान मोडिफाइड ट्रैक्टर, कई महीनों के राशन से लोडेड गाड़ियां और बड़े-बड़े काफिले लेकर दिल्ली में कूच करने के लिए निकल गए है। लेकिन जितनी तैयारी के साथ किसान आए है उतनी ही तैयारी प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। बता दें दो साल पहले 378 दिनों तक किसान आंदोलन चला था इस बार फिर लंबे समय का वक्त निकालकर किसान अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए है।
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan: लेकिन इस बार के किसान आंदोलन में किसानों के अलावा खालिस्तानियों का साया दिख रहा है। हाल ही में किसान आंदोलन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर के उपर खालिस्तानी आतंकी भिंडरावाले का पोस्टर लगा हुआ था। ये वीडियो अंबाला के शंभू बॉर्डर के पास फतेहगढ़ साहिब से आ रहे किसान के ट्रैकटर पर लगा दिखा। इस आंदोलन में देख सकते है कि खुलेआम बड़ा सा झंडा लगाकर दिल्ली कूट करने तैयारी है। जिसे देख लोगों के पुराने जख्म हरे हो गए है।
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan: इस झंडे को देख एक ही सवाल सभी के मन में पैदा हो रहा है कि आखिर ऐसे झंडे लगाकर कौन से किसान आंदोलन में सामिल होने आ रहें है। गौरतलब है कि इससे पहले जब किसानों ने दिल्ली की सिमाओं पर धरना दिया था तब भिंडरावाले के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने “भिंडरावाले तेरी सोच पर राज करेगा…” नारे लगाए थे। जिसके बाद खालीस्तानी आतंकियों का साया किसान आंदोलन में देखा गया था।
Khalistani Aatanki Bhindranwale In Kisan Aandolan: आपको बता दें कि जब-जब भिंडरावाले के पोस्टर या झंडे दिखाई देते है तब-तब कट्टरपंथी खालिस्तानी भीड़ का उग्र चेहरा सामने आया है। 2020-2021 के किसान आंदोलन में भी भीड़ ने नारेबाजी के साथ तिरंगा का अपमान किया था। इसके अलावा हाल ही में एक रिटायर कर्नल ने भिंडरावाले का पोस्टर गुरूद्वारे में लगाने से मना कर दिया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था। खालिस्तानियों ने उत्पात मचाया साथ ही उनकी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की थी। जिसके बाद इन पोस्टरों का किसान आंदोलन में दिखना नकारात्मक संकेत दे रहा है।
ये भी पढ़ें- MP BJP Rajyasabha Candidate 2024: एमपी बीजेपी ने की लिस्ट जारी, राज्यसभा चुनाव में ये नेता लड़ेंगे चुनाव
#WATCH | Farmers with their tractors move towards the Shambhu border near Ambala from Fatehgarh Sahib in Punjab, as farmer unions have given ‘Chalo Delhi’ protest call over their various demands pic.twitter.com/I3rpCnQ8Gc
— ANI (@ANI) February 13, 2024

Facebook



