इंडिगो ने अपनी 11वीं वर्षगांठ पर दिया 1,111 रुपए में उड़ान की पेशकश

इंडिगो ने अपनी 11वीं वर्षगांठ पर दिया 1,111 रुपए में उड़ान की पेशकश

  •  
  • Publish Date - August 2, 2017 / 08:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

 

इंडिगो अपनी 11वीं वर्षगांठ पर विशेष ऑफर की पेशकर की है. ऑफर के तहत इंडिगो ने अपनी हवाई सफर का न्यूनतम किराया 1,111 रुपए रखा है. सेल दो अगस्त से छह अगस्त के बीच टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। इन टिकटों पर 21 अगस्त से 24 मार्च तक यात्रा की जा सकेगी। स्कीम के तहत श्रीनगर-दिल्ली का किराया 1,611 रुपये, दिल्ली-उदयपुर का 1,411 व दिल्ली-मुंबई का 1,911 रुपये रखा गया है।

इंडिगो के प्रेजिडेंट आदित्य घोष ने कहा, ‘भारत में इंडिगो के 11 सफल वर्ष पूरे हो गए हैं। 12वें वर्ष में हम और कई सारी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तैयार हैं। इस खुशी के अवसर पर इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए इस विशेष ऑफर की पेशकश की है। यह यात्रियों के लिए एक सुखद अनुभव साबित होगा।’

चेन्नई से शुरू होने वाली यात्राओं के कुछ किराए इस तरह हैं- कोयंबटूर के लिए 1,111 रुपये, कोच्चि के लिए 1,311 रुपये, दिल्ली के लिए 3,311 रुपये, गुवाहाटी के लिए 3,111 रुपये, गोवा के लिए 1,911 रुपये, हैदराबाद के लिए 1,311 रुपये, इंदौर के लिए 3,011 रुपये, मदुरई के लिए 1,211 रुपये, पोर्ट ब्लेयर के लिए 3,311 रुपये, जयपुर के लिए 3,811 रुपये और पुणे के लिए 1,811 रुपये।