खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित

खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान परिचालन बाधित
Modified Date: May 25, 2025 / 08:31 am IST
Published Date: May 25, 2025 8:31 am IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर रविवार सुबह विमान परिचालन बाधित रहा।

आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।

विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ ने तड़के तीन बजकर 59 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर बताया कि दिल्ली में प्रतिकूल मौसम की वजह से विमान संचालन में अस्थायी बाधाएं पैदा हुई हैं।

 ⁠

विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है।

उसने कहा, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी।’’

उसने सुबह पांच बजकर 54 मिनट पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि दिल्ली में आसमान साफ ​​होने के साथ ही उड़ानों का संचालन सामान्य हो गया है।

विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ और कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा प्रस्थान में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई।

भाषा सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में