श्रीनगर हवाईअड्डे पर दृश्यता में सुधार होने के बाद उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू |

श्रीनगर हवाईअड्डे पर दृश्यता में सुधार होने के बाद उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू

श्रीनगर हवाईअड्डे पर दृश्यता में सुधार होने के बाद उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : February 24, 2022/3:14 pm IST

श्रीनगर, 24 फरवरी (भाषा) श्रीनगर हवाईअड्डे पर दृश्यता के स्तर में सुधार होने के बाद कश्मीर से उड़ानों का परिचालन बृहस्पतिवार को फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बाद खराब मौसम के कारण बुधवार को श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि बृहस्पतिवार दोपहर विमानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे पर दृश्यता सुबह के 800 मीटर से सुधर कर दोपहर में करीब 1500 मीटर हो गई, जिसके बाद उड़ानों का परिचालन शुरू हो गया।

इससे पहले सुबह सभी उड़ानों में देर हुई, जबकि कम से कम दो उड़ानें रद्द कर दी गईं।

कश्मीर घाटी में बुधवार को भारी बर्फबारी हुई थी। मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

श्रीनगर हवाईअड्डे पर बुधवार को ‘बहुत खराब’ दृश्यता रहने के कारण सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थी।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)