Maha kumbh Live Updates। Photo Credit: ani
बीजेपी के इस पोस्ट पर भूपेश बघेल ने कहा
हद बेशर्मी है.
खिलखिलाते हुए चेहरों के साथ पोस्टर लाँच कर
पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की हत्या के 14वें दिन सहायता राशि की घोषणा करने का उत्सव मना रहे हैं.
ख़ुद को “भगवान” बताने वाले! दुःख नहीं बाँट सकते तो कम से कम जश्न तो न मनाओ.
रायपुर हिट एंड रन अपडेट...
रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज आया सामने....ऑटो चालक रेड सिग्नल होने के बावजूद सिग्नल जंप कर जाते हुए दे रहा है दिखाई....महिला ने ऑल्टो कार से ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद सड़क पार कर रही महिला के ऊपर जाकर ई रिक्शा गिरा....वारदात के बाद महिला कार सवार कार समेत फरार होते हुई आई नजर....सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी....
जांजगीर: नकाब पोश 2 बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
घायल गार्ड को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देकर लाखों रूपए लेकर भागे बदमाश
शराब दुकान में रूपए कलेक्शन के लिए गार्ड पहुंचा था
खोखरा गांव की शराब दुकान का मामला
रायपुर हिट एंड रन अपडेट...
रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज आया सामने....ऑटो चालक रेड सिग्नल होने के बावजूद सिग्नल जंप कर जाते हुए दे रहा है दिखाई....महिला ने ऑल्टो कार से ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद सड़क पार कर रही महिला के ऊपर जाकर ई रिक्शा गिरा....वारदात के बाद महिला कार सवार कार समेत फरार होते हुई आई नजर....सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी....
जांजगीर: नकाब पोश 2 बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
घायल गार्ड को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देकर लाखों रूपए लेकर भागे बदमाश
शराब दुकान में रूपए कलेक्शन के लिए गार्ड पहुंचा था
खोखरा गांव की शराब दुकान का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे सड्डू स्थित प्रयास आवासी स्कूल ,
कंप्यूटर लैब का किया शुभारंभ ,
रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू भी है कार्यक्रम में मौजूद ,
प्रयास हास्टल का निरीक्षण भी करेंगे ,
ग्वालियर
व्यापार मेले में मिलेंगी 50 फीसदी RTO टैक्स में छूट,
अधिसूचना हुई जारी,
टू व्हीलर, फॉर व्हीलर ओर हल्के वाहनों में मिलेंगी छूट,
मेले अवधि में मिलेगीं छूट,
पिछले साल 25 हजार 501 वाहन की हुई थी खऱीदी,
1810 करोड़ रूपए का ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ था व्यापार।
भिलाई: प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला
आरोपी प्रोबिर शर्मा, धीरज वस्त्रकार 8 दिनों के पुलिस रिमांड पर
व्यवहार न्यायालय में जज ने पुलिस की अपील पर दिया रिमांड पर
दोनों आरोपी 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे
वीडियो ग्राफी के माध्यम से पुलिस दर्ज करेगी आरोपियों के बयान
अंबिकापुर-
अवैध सट्टा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
73 मोबाइल, 234 ATM कार्ड, 81 पासबुक जब्त
13 पैन कार्ड, 78 सीम कार्ड, 8 QR भी जब्त
विन बज एप्प से खिलाते थे सट्टा, W 52 नाम से चलाते थे ग्रुप
क्रिकेट पर सट्टा खिलाने की आशंका
देश के अलग अलग इलाके में खोले गए बैंक अकाउंट
1 बैंक खाते से 15 करोड़ के लेनदेन का हुआ खुलासा
100 करोड़ के ट्रांजेक्शन की आशंका
मामसे में मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता है फरार
SP योगेश पटेल ने किया खुलासा
प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आना जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आना जारी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/VFU23JFk2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
इंदौर : जीतू यादव की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें
पार्टी से निष्काषन के बाद अब पार्षदी भी खतरे में
कांग्रेस ने की नामांकन फार्म में छुपाए गंभीर अपराधों की जानकारी नहीं देने की जांच की मांग
11 अपराध के मामले है दर्ज सिर्फ 6 अपराध की जानकारी देने के आरोप
पार्षद कमलेश कालरा के घर हमला करने वाले 20 लिस्टेड बदमाशों और अपने भाई के साथ जीतू यादव फरार
SIT की टीम ने राजस्थान और गुजरात में डाला डेरा
दीव और जैसलमेर में भी दी गई दबिश
जीतू यादव (जाटव) पर एफआईआर की तैयारी, जांच के दौरान अपराध की मिली कुंडली
पुणे, महाराष्ट्र: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात की।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/xw8Vs5Chkj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं। सुरक्षा और सफ़ाई दोनों ही हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि महाकुंभ में ज़रूर आएं।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत… pic.twitter.com/wfIImuaJLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
भोपाल
जहाँगीराबाद इलाके का कुख्यात बदमाश अड़ीबाजी करते हुए हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाश बाली उर्फ़ वेदप्रकाश का निकाला जुलूस...
आरोपी पर 87 गंभीर अपराध दर्ज
आये दिन इलाके मे दहशत फैलाकार लोगो के साथ करता है मारपीट अड़ीबाजी
दहशतजदा लोगो के बीच लेकर गयी पुलिस
जुलुस के दौरान भारी भीड़ हुई इकट्ठा
टीकमगढ़
रेस्टोरेंट में युवक ने युवती को मारी गोली
युवती के सीने में लगी गोली, घायल
युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला
SP मनोहर मंडलोई मौके पर पहुंचे
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना का मामला
चित्रकूट
चित्रकूट के विकास को लेकर बड़ी बैठक
अयोध्या की तरह चित्रकूट का विकास होगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए बैठक
अधिकारियों ने विकास को लेकर प्लान दिया
जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए
आने वाले समय चित्रकूट के गौरव को विकसित करेंगे
अलग-अलग विभाग विकास को लेकर काम कर रहे
चित्रकूट के विकास के लिए बजट भी आवंटित किया जाएगा
चित्रकूट में रामायण पार्क बनेगा
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा
मध्य प्रदेश से महाकुंभ में अधिकारी भेजे गए
वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन कर प्रदेश में होने वाले सिंहस्थ में उसे लागू करेंगे
महाकुंभ मूल उद्देश्य की प्राप्ति करेगा
वैचारिक अनुष्ठान का पर्व है
महाकुंभ में अच्छे प्रबंध किए गए
राजिम
आरक्षण के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री का बयान
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के बवाल वाले बयान पर कहा
बलौदाबाजार, सूरजपुर, और दामाखेड़ा में कांग्रेस ने बवाल किया
वैसे ही आरक्षण पर कांग्रेस नेता बवाल करना चाहती है
कांग्रेस चाहती है कि छग में लोग आपस मे लड़े, विवाद हो
राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो ये कांग्रेस की नीयत है
कांग्रेस पिछड़े वर्ग और आरक्षण की विरोधी है
भाजपा कभी इनके मंसूबे कामयाब नही होने देगी
रायपुर के अभनपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात
चचेरे भाई ने 9 साल की बहन को बनाया हवस का शिकार
पीड़िता को बहाने से घर में बुलाया था
आरोपी भाई की उम्र 20 साल
आरोपी भाई गिरफ्तार
अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई-
बदमाशों को सबक सिखाने दुर्ग पुलिस का नया तरीका
सरकारी अस्पताल के स्टॉफ को धमका रहा था बदमाश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
3 दिन पुराना वीडियो पहुंचा सुपेला पुलिस के पास
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर भेजा जेल
फ्लोरामैक्स मामले में बीजेपी का पलटवार
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी की फोटो जारी की
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
फ्लोरामैक्स दफ्तर का उद्घाटन पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था
फ्लोरामैक्स के दफ्तर पहुंची थी रेणु अग्रवाल
उनके साथ मुख्य आरोपि अखिलेश सिंह भी मौजूद
अब कांग्रेस बताएं फ्लोरमैक्स से कितने करोड रुपए लेकर घर गई
आरोपियो को बचाने कांग्रेस बना रही है दवाब
मंदसौर-
PCC चीफ जीतू पटवारी का पोस्ट
मंदसौर में भी ड्रग्स (MD) फैक्ट्री मिलने पर कहा
शराब की तरह 'ड्रग्स-माफिया' को भी 'मंजूरी' दे दी है!
धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध का बयान देने को लेकर लिखा
आप ध्यान भटका रहे हैं! बड़े गुनाह छुपा रहे हैं?
क्या ये फैक्ट्री भी 'सरकारी-संरक्षण' में चल रही थी?
अहमदाबाद-
गुजरात में मकर संक्रांति की धूम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंग उत्सव में शामिल हुए
गुरुकुल इलाके में शांति निकेतन में पतंग उत्सव में शामिल हुए
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में की पतंगबाजी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साथ में रहे मौजूद
रायपुर
जिला पंचायत में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा
कांग्रेस जबरदस्ती राजनीति कर रही
उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार लिया गया निर्णय
पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद का गठन कर बेहतरीन काम किए गए
मैदानी क्षेत्रों में भी उनका (ओबीसी) आरक्षण बढ़ा
50% अनारक्षित सीटों पर वही लोग आयेंगे
कांग्रेस जनता को गुमराह करती है
जनता सच्चाई जानती है - सीएम
भोपाल........
तीर्थ दर्शन यात्रा में कराए जाएं महाकुंभ स्नान
कांग्रेस के पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा की मांग....
पीसी शर्मा का बयान....
महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है...
कुंभ जाने की स्थिति में नहीं है आम आदमी....
मप्र में तीर्थ दर्शन योजना संचालित है...
तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत ले जाना चाहिए महाकुंभ...
राज्य स्तर पर सनातनियों को प्रयागराज ले जाने की व्यवस्था की जाए....
रायपुर
कांग्रेस के पार्षदों की सैलरी "मनमोहन सिंह कमेटी" में जमा करने के फरमान पर सीएम का बयान
यह उनकी पार्टी का मामला है
भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा को ही सफलता मिलेगी
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी मकर संक्रांति की बधाई
कहा
सूर्य भगवान का यह पर्व है,
छत्तीसगढ़ के सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद बना रहे
बलरामपुर में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण और तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे
रायपुर
बलरामपुर जिले के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री साय
बलरामपुर में तातापानी महोत्सव में होंगे शामिल
जिला पंचायतों में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने पर कांग्रेस के आरोप पर सीएम साय का बयान
कांग्रेस भ्रम फैलाने काम कर रही है
कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले
सभी को यह जानकारी है
आरक्षण की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के आधार पर हो रही है
कांग्रेस को केवल राजनीति करनी है
पिछड़ा वर्ग कल्याण का गठन करके अच्छे से काम कर रही है
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है
लोगों को भड़काना कांग्रेस का काम है
छतरपुर-
कार में शव छोड़कर भागे हत्यारे
नौगांव में देर रात कार में संदिग्ध हालत में मिला शव
कार बुकिंग के बहाने मृतक मनीष जाटव बुलाया गया
कुछ बोरियां रखकर एक जगह जन्मदिन के कार्यक्रम में गए
कुछ विवाद हुआ और मृतक के साथ मारपीट की गई
लाश ठिकाने लगाने जाते वक्त कार का डीजल हुआ खत्म
बंद पेट्रोल पंप पर गाड़ी और लाश छोड़ मौके से हुए फरार
नौगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों ने 4-5 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप
13 अखाड़ों के संतों का अमृत स्नानः Today News and Live Updates 14 January 2025 : 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंगलवार को महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो चुका है। एक-एककर अलग-अलग अखाड़ों के संत स्नान के लिए संगम तट पर पहुंच रहे हैं। निर्वाणी-निरंजनी के अखाड़े के संत स्नान कर चुके हैं। साधुओं के स्नान को देखने के लिए संगम क्षेत्र में करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालु हैं। देश-दुनिया से आए भक्त साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हैं। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। दुनियाभर की मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु संगम पर हैं। महाकुंभ में 60 हजार पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। प्रयागराज में वाहनों की एंट्री को रोक दिया गया है। वहीं, अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई।
#WATCH | #महाकुंभ2025 | प्रयागराज: मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। pic.twitter.com/eoHiQ7MQ6Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
सोने की खदान में फंसे 100 मजदूरों की मौतः Today News and Live Updates 14 January 2025 दक्षिण अफ्रीका की अवैध खदान में 100 मजदूरों की मौत के मामले ने सभी को झकझोर दिया है। खदान में फंसे ये मजदूर कई महीनों से भूख और प्यास से जूझ रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के स्टिलफोंटेन शहर के निकट बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में लगभग 100 मजदूर फंसे हुए थे। इन्हें बाहर निकालने के दौरान पता चला कि भूख और प्यास के कारण उनकी मौत हो चुकी है। इस घटना से जुड़ी जानकारी मजदूरों की ओर से मोबाइल फोन के जरिए भेजे गए वीडियो से मिली, जिसमें प्लास्टिक में लिपटे शव दिखाए गए हैं। माइनिंग अफेक्टेड कम्युनिटीज यूनाइटेड इन एक्शन ग्रुप के मुताबिक राहत कार्य में अब तक 26 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला जा चुका है और 18 शवों को भी बाहर लाया गया है। हालांकि, यह खदान इतनी गहरी है कि वहां अभी भी लगभग 500 मजदूर फंसे हो सकते हैं। खदान की गहराई 2.5 किमी बताई जा रही है।
सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन भारत दौरे पर: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम आज से भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है। उनका यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। इस यात्रा से भारत-सिंगापुर संबंधों के नए शिखर पर पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान ऊर्जा, औद्योगिक पार्क और कौशल विकास जैसे गैर-पारंपरिक क्षेत्रों क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Read More : Rajim Kumbh Mela 2025 Date: कब से शुरू होगा राजिम कुंभ? इस बार 52 एकड़ क्षेत्र में होगा भव्य आयोजन
लॉस एंजिलिस में बढ़ेगी मुसीबत: अमेरिकी पश्चिमी तट पर लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी लगी आग में मृतक संख्या 26 हो गई है और हजारों घर तबाह हो चुके हैं। आग से 38 हजार एकड़ इलाका खाक हो चुका है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी आग में जलने से हुई लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘लॉस एंजिलिस में लगी आग में हमने जिन 26 मासूम लोगों को खोया है, उनके लिए हमारा दिल दुखता है। जिल बाइडन और मैं उनके और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं।’
बीजेपी के इस पोस्ट पर भूपेश बघेल ने कहा
हद बेशर्मी है.
खिलखिलाते हुए चेहरों के साथ पोस्टर लाँच कर
पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की हत्या के 14वें दिन सहायता राशि की घोषणा करने का उत्सव मना रहे हैं.
ख़ुद को “भगवान” बताने वाले! दुःख नहीं बाँट सकते तो कम से कम जश्न तो न मनाओ.
रायपुर हिट एंड रन अपडेट...
रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज आया सामने....ऑटो चालक रेड सिग्नल होने के बावजूद सिग्नल जंप कर जाते हुए दे रहा है दिखाई....महिला ने ऑल्टो कार से ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद सड़क पार कर रही महिला के ऊपर जाकर ई रिक्शा गिरा....वारदात के बाद महिला कार सवार कार समेत फरार होते हुई आई नजर....सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी....
जांजगीर: नकाब पोश 2 बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
घायल गार्ड को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देकर लाखों रूपए लेकर भागे बदमाश
शराब दुकान में रूपए कलेक्शन के लिए गार्ड पहुंचा था
खोखरा गांव की शराब दुकान का मामला
रायपुर हिट एंड रन अपडेट...
रायपुर के भगत सिंह चौक पर हुए हिट एंड रन मामले का CCTV फुटेज आया सामने....ऑटो चालक रेड सिग्नल होने के बावजूद सिग्नल जंप कर जाते हुए दे रहा है दिखाई....महिला ने ऑल्टो कार से ई रिक्शा में टक्कर मारने के बाद सड़क पार कर रही महिला के ऊपर जाकर ई रिक्शा गिरा....वारदात के बाद महिला कार सवार कार समेत फरार होते हुई आई नजर....सिविल लाइन थाना पुलिस जांच में जुटी....
जांजगीर: नकाब पोश 2 बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
घायल गार्ड को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज जारी
घटना को अंजाम देकर लाखों रूपए लेकर भागे बदमाश
शराब दुकान में रूपए कलेक्शन के लिए गार्ड पहुंचा था
खोखरा गांव की शराब दुकान का मामला
रायपुर ब्रेकिंग ,
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पहुंचे सड्डू स्थित प्रयास आवासी स्कूल ,
कंप्यूटर लैब का किया शुभारंभ ,
रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू भी है कार्यक्रम में मौजूद ,
प्रयास हास्टल का निरीक्षण भी करेंगे ,
ग्वालियर
व्यापार मेले में मिलेंगी 50 फीसदी RTO टैक्स में छूट,
अधिसूचना हुई जारी,
टू व्हीलर, फॉर व्हीलर ओर हल्के वाहनों में मिलेंगी छूट,
मेले अवधि में मिलेगीं छूट,
पिछले साल 25 हजार 501 वाहन की हुई थी खऱीदी,
1810 करोड़ रूपए का ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुआ था व्यापार।
भिलाई: प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला
आरोपी प्रोबिर शर्मा, धीरज वस्त्रकार 8 दिनों के पुलिस रिमांड पर
व्यवहार न्यायालय में जज ने पुलिस की अपील पर दिया रिमांड पर
दोनों आरोपी 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर रहेंगे
वीडियो ग्राफी के माध्यम से पुलिस दर्ज करेगी आरोपियों के बयान
अंबिकापुर-
अवैध सट्टा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
73 मोबाइल, 234 ATM कार्ड, 81 पासबुक जब्त
13 पैन कार्ड, 78 सीम कार्ड, 8 QR भी जब्त
विन बज एप्प से खिलाते थे सट्टा, W 52 नाम से चलाते थे ग्रुप
क्रिकेट पर सट्टा खिलाने की आशंका
देश के अलग अलग इलाके में खोले गए बैंक अकाउंट
1 बैंक खाते से 15 करोड़ के लेनदेन का हुआ खुलासा
100 करोड़ के ट्रांजेक्शन की आशंका
मामसे में मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता है फरार
SP योगेश पटेल ने किया खुलासा
प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आना जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | प्रयागराज में संगम पर श्रद्धालुओं और आगंतुकों का आना जारी है।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/VFU23JFk2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
इंदौर : जीतू यादव की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें
पार्टी से निष्काषन के बाद अब पार्षदी भी खतरे में
कांग्रेस ने की नामांकन फार्म में छुपाए गंभीर अपराधों की जानकारी नहीं देने की जांच की मांग
11 अपराध के मामले है दर्ज सिर्फ 6 अपराध की जानकारी देने के आरोप
पार्षद कमलेश कालरा के घर हमला करने वाले 20 लिस्टेड बदमाशों और अपने भाई के साथ जीतू यादव फरार
SIT की टीम ने राजस्थान और गुजरात में डाला डेरा
दीव और जैसलमेर में भी दी गई दबिश
जीतू यादव (जाटव) पर एफआईआर की तैयारी, जांच के दौरान अपराध की मिली कुंडली
पुणे, महाराष्ट्र: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात की।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पैराप्लेजिक रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात की। pic.twitter.com/xw8Vs5Chkj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत अच्छे बूथ हैं। सुरक्षा और सफ़ाई दोनों ही हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि महाकुंभ में ज़रूर आएं।"
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने #MahaKumbh2025 पर कहा, "...आज संक्रांति के दिन जब हमने संगम में डुबकी लगाई तो अद्भुत लगा... वाकई जीवन सफल हो गया... व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, ठहरने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, शौचालय और वस्त्र बदलने के लिए बहुत… pic.twitter.com/wfIImuaJLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2025
भोपाल
जहाँगीराबाद इलाके का कुख्यात बदमाश अड़ीबाजी करते हुए हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने बदमाश बाली उर्फ़ वेदप्रकाश का निकाला जुलूस...
आरोपी पर 87 गंभीर अपराध दर्ज
आये दिन इलाके मे दहशत फैलाकार लोगो के साथ करता है मारपीट अड़ीबाजी
दहशतजदा लोगो के बीच लेकर गयी पुलिस
जुलुस के दौरान भारी भीड़ हुई इकट्ठा
टीकमगढ़
रेस्टोरेंट में युवक ने युवती को मारी गोली
युवती के सीने में लगी गोली, घायल
युवती को अस्पताल में कराया भर्ती
प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला
SP मनोहर मंडलोई मौके पर पहुंचे
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना का मामला
चित्रकूट
चित्रकूट के विकास को लेकर बड़ी बैठक
अयोध्या की तरह चित्रकूट का विकास होगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए बैठक
अधिकारियों ने विकास को लेकर प्लान दिया
जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए
आने वाले समय चित्रकूट के गौरव को विकसित करेंगे
अलग-अलग विभाग विकास को लेकर काम कर रहे
चित्रकूट के विकास के लिए बजट भी आवंटित किया जाएगा
चित्रकूट में रामायण पार्क बनेगा
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा
मध्य प्रदेश से महाकुंभ में अधिकारी भेजे गए
वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन कर प्रदेश में होने वाले सिंहस्थ में उसे लागू करेंगे
महाकुंभ मूल उद्देश्य की प्राप्ति करेगा
वैचारिक अनुष्ठान का पर्व है
महाकुंभ में अच्छे प्रबंध किए गए
राजिम
आरक्षण के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री का बयान
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के बवाल वाले बयान पर कहा
बलौदाबाजार, सूरजपुर, और दामाखेड़ा में कांग्रेस ने बवाल किया
वैसे ही आरक्षण पर कांग्रेस नेता बवाल करना चाहती है
कांग्रेस चाहती है कि छग में लोग आपस मे लड़े, विवाद हो
राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो ये कांग्रेस की नीयत है
कांग्रेस पिछड़े वर्ग और आरक्षण की विरोधी है
भाजपा कभी इनके मंसूबे कामयाब नही होने देगी
रायपुर के अभनपुर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात
चचेरे भाई ने 9 साल की बहन को बनाया हवस का शिकार
पीड़िता को बहाने से घर में बुलाया था
आरोपी भाई की उम्र 20 साल
आरोपी भाई गिरफ्तार
अभनपुर थाना क्षेत्र का मामला
भिलाई-
बदमाशों को सबक सिखाने दुर्ग पुलिस का नया तरीका
सरकारी अस्पताल के स्टॉफ को धमका रहा था बदमाश
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
3 दिन पुराना वीडियो पहुंचा सुपेला पुलिस के पास
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर भेजा जेल
फ्लोरामैक्स मामले में बीजेपी का पलटवार
पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल की पत्नी की फोटो जारी की
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
फ्लोरामैक्स दफ्तर का उद्घाटन पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था
फ्लोरामैक्स के दफ्तर पहुंची थी रेणु अग्रवाल
उनके साथ मुख्य आरोपि अखिलेश सिंह भी मौजूद
अब कांग्रेस बताएं फ्लोरमैक्स से कितने करोड रुपए लेकर घर गई
आरोपियो को बचाने कांग्रेस बना रही है दवाब
मंदसौर-
PCC चीफ जीतू पटवारी का पोस्ट
मंदसौर में भी ड्रग्स (MD) फैक्ट्री मिलने पर कहा
शराब की तरह 'ड्रग्स-माफिया' को भी 'मंजूरी' दे दी है!
धार्मिक नगरों में शराब पर प्रतिबंध का बयान देने को लेकर लिखा
आप ध्यान भटका रहे हैं! बड़े गुनाह छुपा रहे हैं?
क्या ये फैक्ट्री भी 'सरकारी-संरक्षण' में चल रही थी?
अहमदाबाद-
गुजरात में मकर संक्रांति की धूम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पतंग उत्सव में शामिल हुए
गुरुकुल इलाके में शांति निकेतन में पतंग उत्सव में शामिल हुए
गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में की पतंगबाजी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साथ में रहे मौजूद
रायपुर
जिला पंचायत में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा
कांग्रेस जबरदस्ती राजनीति कर रही
उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार लिया गया निर्णय
पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद का गठन कर बेहतरीन काम किए गए
मैदानी क्षेत्रों में भी उनका (ओबीसी) आरक्षण बढ़ा
50% अनारक्षित सीटों पर वही लोग आयेंगे
कांग्रेस जनता को गुमराह करती है
जनता सच्चाई जानती है - सीएम
भोपाल........
तीर्थ दर्शन यात्रा में कराए जाएं महाकुंभ स्नान
कांग्रेस के पूर्व धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा की मांग....
पीसी शर्मा का बयान....
महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है...
कुंभ जाने की स्थिति में नहीं है आम आदमी....
मप्र में तीर्थ दर्शन योजना संचालित है...
तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत ले जाना चाहिए महाकुंभ...
राज्य स्तर पर सनातनियों को प्रयागराज ले जाने की व्यवस्था की जाए....
रायपुर
कांग्रेस के पार्षदों की सैलरी "मनमोहन सिंह कमेटी" में जमा करने के फरमान पर सीएम का बयान
यह उनकी पार्टी का मामला है
भाजपा पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा को ही सफलता मिलेगी
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी मकर संक्रांति की बधाई
कहा
सूर्य भगवान का यह पर्व है,
छत्तीसगढ़ के सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद बना रहे
बलरामपुर में भाजपा कार्यालय का लोकार्पण और तातापानी महोत्सव का शुभारंभ करेंगे
रायपुर
बलरामपुर जिले के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री साय
बलरामपुर में तातापानी महोत्सव में होंगे शामिल
जिला पंचायतों में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलने पर कांग्रेस के आरोप पर सीएम साय का बयान
कांग्रेस भ्रम फैलाने काम कर रही है
कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले
सभी को यह जानकारी है
आरक्षण की प्रक्रिया उच्चतम न्यायालय के गाइडलाइन के आधार पर हो रही है
कांग्रेस को केवल राजनीति करनी है
पिछड़ा वर्ग कल्याण का गठन करके अच्छे से काम कर रही है
कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है
लोगों को भड़काना कांग्रेस का काम है
छतरपुर-
कार में शव छोड़कर भागे हत्यारे
नौगांव में देर रात कार में संदिग्ध हालत में मिला शव
कार बुकिंग के बहाने मृतक मनीष जाटव बुलाया गया
कुछ बोरियां रखकर एक जगह जन्मदिन के कार्यक्रम में गए
कुछ विवाद हुआ और मृतक के साथ मारपीट की गई
लाश ठिकाने लगाने जाते वक्त कार का डीजल हुआ खत्म
बंद पेट्रोल पंप पर गाड़ी और लाश छोड़ मौके से हुए फरार
नौगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिजनों ने 4-5 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप