देश में पहली बार रोबोट ने संभाला शहर का ट्रैफिक, सफल हुआ ट्रायल रन
देश में पहली बार रोबोट ने संभाला शहर का ट्रैफिक, सफल हुआ ट्रायल रन
इंदौर देश का ऐसा पहला शहर बनने वाला है… जहां पुलिस जवानों की जगह रोबोट शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे… रविवार की शाम को सिग्नलविहीन डत्-9 चैराहे पर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने रोबोट का ट्रायल किया.. रोबोट ने 3 घंटे तक यातायात को नियंत्रित किया।

Facebook



