झारखंड के पलामू में ट्रक से 12.72 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की

झारखंड के पलामू में ट्रक से 12.72 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की

झारखंड के पलामू में ट्रक से 12.72 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की
Modified Date: September 13, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: September 13, 2025 8:32 pm IST

मेदिनीनगर, 13 सितंबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक ट्रक से 12.72 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशना ने एक बयान में कहा कि 11 सितंबर को एक गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में विदेशी शराब लेकर एक ट्रेलर ट्रक पलामू के नवबाजार से बिहार के औरंगाबाद की ओर जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर ट्रेलर ट्रक को रोक लिया।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने ट्रेलर ट्रक के चालक से माल के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह सफेद सीमेंट है। उन्होंने बताया कि ट्रक को जांच के लिए छतरपुर थाने लाया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर ट्रक का चालक अपने दावे के समर्थन में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।

पुलिस ने ट्रेलर ट्रक से 12.72 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की 6,360 बोतल जब्त कीं।

अधिकारी ने बताया कि ट्रेलर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया है।

भाषा

प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में