कोच्चि में विदेशी नौसेना का अधिकारी लापता
कोच्चि में विदेशी नौसेना का अधिकारी लापता
कोच्चि, एक जून (भाषा) विदेशी नौसेना का एक अधिकारी रविवार शाम कोच्चि बैकवाटर्स में लापता हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि लापता अधिकारी किसी दूसरे देश का है और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रशिक्षण के लिए केरल में था। वह कार्यक्रम के तहत कोच्चि आया हुआ था।
अभी यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह किस देश से हैं।
पुलिस ने बताया कि अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं तथा भारतीय नौसेना ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
नौसेना ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाषा
शुभम जोहेब
जोहेब

Facebook



