अरुणाचल की पूर्व विधायक यादप अपांग का 71 साल की उम्र में निधन
अरुणाचल की पूर्व विधायक यादप अपांग का 71 साल की उम्र में निधन
ईटानगर, 26 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग की पत्नी और पूर्व विधायक यादप अपांग का शुक्रवार को पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट स्थित उनके आवास पर वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। परिजनों ने यह जानकारी दी।
वह 71 वर्ष की थी।
यादप के परिवार में उनके पति और छह बेटे बेटियां हैं, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री ओमाक अपांग भी शामिल हैं।
यादप अपांग, 1995 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं।
अपने राजनीतिक करियर के अलावा, वह मीडिया और प्रकाशन गतिविधियों से भी जुड़ी रहीं और अरुणाचल टाइम्स पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की निदेशक के रूप में कार्य किया जो ‘द अरुणाचल टाइम्स’ का प्रकाशन करती है।
वह विभिन्न सामुदायिक और शैक्षिक पहलों में भी शामिल थीं।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
राज्यपाल केटी परनाइक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य ने एक प्रख्यात समाजसेवी और एक समर्पित जन प्रतिनिधि को खो दिया है।
गेगोंग अपांग को भेजे गए अपने शोक संदेश में, राज्यपाल ने यादप को एक उल्लेखनीय और दयालु महिला के रूप में वर्णित किया जिन्होंने ईमानदारी और समर्पण के साथ लोगों की सेवा की।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।
खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘श्रीमती यादप अपांग के निधन से मुझे दुख हुआ। वह एक समर्पित जन प्रतिनिधि और गरिमामय व्यक्तित्व थीं, जिन्होंने समर्पण और गरिमा के साथ जनता की सेवा की।’
उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने कहा कि यादप अपांग एक समर्पित जन सेवक थी जिन्होंने ईमानदारी और करुणा के साथ लोगों की सेवा की।
उन्होंने गेगोंग अपांग और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



