असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत को दिल्ली एम्स ले जाया गया

असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल महंत को दिल्ली एम्स ले जाया गया

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 07:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

गुवाहाटी, 18 फरवरी(भाषा) असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत को बेचैनी की शिकायत के बाद बृहस्पतिवार को एम्स-दिल्ली पहुंचाया गया। उनके करीबी सहयोगी ध्रुव सरमा ने यह जानकारी दी।

सरमा ने कहा कि महंत गैस्ट्राइटिस और रक्तचाप से पीड़ित हैं लेकिन अब उनकी हालत स्थिर हैं ।

उन्होंने कहा कि नियमित जांच की जाएंगी और उनके परिवार के सदस्य उनके साथ हैं।

महंत (68) को सीने में दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद जनवरी में गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्हें सितंबर में भी अस्पताल ले जाया गया था ।

अवैध प्रवासियों के खिलाफ छह साल तक चले असम आंदोलन को दिखा देने वाले पूर्व छात्र नेता वर्तमान में बहरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे 1991 के बाद से लगातार पांच कार्यकाल के लिए यहां से जीतते रहे।

भाषा शुभांशि प्रशांत

प्रशांत