DDA Housing Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब मकान खरीदना होगा आसान, मिलेगी इतने प्रतिशत तक की छूट

DDA Housing Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब मकान खरीदना होगा आसान, मिलेगी इतने प्रतिशत तक की छूट

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 04:45 PM IST

DDA Housing Scheme | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कर्मयोगी आवास योजना-2025 में 1169 फ्लैट्स उपलब्ध
  • 25% छूट के बाद 1BHK फ्लैट्स लगभग ₹34 लाख में मिलेंगे
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 दिसंबर से शुरू होगी

नई दिल्ली: DDA Housing Scheme घर खरीदना हर किसी का सपना होता है, लेकिन मौजूदा हालत में पहले जितना आसान नहीं है। बढ़ती महंगाई, ऊंची प्रॉपर्टी कीमतों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से किफायती आवास की तलाश कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण ने एक नई स्कीम शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत सैकड़ों नए फ्लैट्स आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।

DDA Housing Scheme सरकारी कर्मचारियों का पूरा होगा सपना

दरअसल, राजधानी में मकानों की बढ़ती कीमत के बीच दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए ‘कर्मयोगी आवास योजना-2025’ लॉन्च की है। ताकि वे राजधानी में अपने घर का सपना पूरा कर सकें। इस योजना को न केवल एक हाउसिंग स्कीम के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए स्थायी, सामूहिक और सुविधाजनक जीवन की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।

19 दिसंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, उसी दिन जारी होगा ब्रॉशर

आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत आधिकारिक ब्रॉशर 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसी दिन से इच्छुक कर्मचारियों के लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों की मांग को देखते हुए डीडीए ने पहली बार इस योजना की शुरुआत की है।

कर्मयोगी आवास योजना का उद्देश्य

इस योजना का मूल उद्देश्य है कि सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक साझा और संगठित आवासीय वातावरण तैयार करना। डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इससे न केवल कर्मचारियों को स्थायी आवास मिलेगा, बल्कि एक ही इलाके में रहने से सामाजिक जुड़ाव और सामुदायिक भावना भी मजबूत होगी।

वन, टू और थ्री बीएचके के 1169 नए फ्लैट्स शामिल

कर्मयोगी आवास योजना के तहत कुल 1169 नए फ्लैट्स पेश किए गए हैं। इनमें 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके तीनों कैटेगरी के मकान शामिल हैं, ताकि अलग-अलग जरूरत और बजट वाले कर्मचारी लाभ उठा सकें।

फ्लैट्स की कीमत और मिलने वाली छूट

योजना के तहत वन बीएचके के कुल 320 फ्लैट्स उपलब्ध कराए गए हैं। इनकी मूल कीमत 45.37 लाख से 45.71 लाख रुपये के बीच रखी गई है, लेकिन 25 प्रतिशत की छूट के बाद सरकारी कर्मचारियों को ये फ्लैट्स लगभग 34.03 लाख से 34.28 लाख रुपये में मिल सकेंगे। इसके अलावा टू बीएचके श्रेणी में 576 फ्लैट्स शामिल हैं, जिनकी कीमत 1.06 करोड़ से 1.17 करोड़ रुपये के बीच तय की गई है। छूट लागू होने के बाद इनकी प्रभावी कीमत करीब 79.81 लाख से 88.16 लाख रुपये रह जाएगी। थ्री बीएचके के 272 फ्लैट्स भी इस योजना का हिस्सा हैं। इनकी मूल कीमत 1.52 करोड़ से 1.69 करोड़ रुपये के आसपास है, जबकि छूट के बाद इन्हें लगभग 1.14 करोड़ से 1.27 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस तरह यह योजना अलग-अलग जरूरत और बजट वाले कर्मचारियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

इन्हें भी पढ़े:-

कर्मयोगी आवास योजना-2025 कब शुरू होगी?

19 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन और ब्रॉशर जारी होंगे।

इस योजना में कितने फ्लैट्स शामिल हैं?

कुल 1169 फ्लैट्स – 1BHK, 2BHK और 3BHK कैटेगरी में।

फ्लैट्स पर कितनी छूट मिलेगी?

सरकारी कर्मचारियों को 25% तक की छूट मिलेगी।