प्रयागराज 29 सितंबर (भाषा) जिले के गंगानगर उतराव थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राधेश्याम पटेल को रविवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।
हंडिया के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पंकज लवानिया ने बताया कि हमले की सूचना पर पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और राधेश्याम पटेल को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि राधेश्याम पटेल, रविवार दोपहर मंडी से लौट रहे थे तभी बलीपुर सलेमपुर के पास मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोली उनके पेट के पास लगी।
लवानिया ने बताया कि पटेल के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक, राधेश्याम पटेल की हालात स्थिर बनी हुई है।
भाषा राजेंद्र नोमान
नोमान