BJP EX MLA Suresh Rathore: अभिनेत्री से दूसरी शादी करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक पर गिरी गाज, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर

BJP EX MLA Suresh Rathore: जिसके बाद से ही भाजपा पार्टी पर ही लोग सवाल उठाने लगे थे। राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जा चुका है, जिसके तहत एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में आता है।

BJP EX MLA Suresh Rathore: अभिनेत्री से दूसरी शादी करने वाले पूर्व बीजेपी विधायक पर गिरी गाज, 6 साल के लिए पार्टी से बाहर

BJP EX MLA Suresh Rathore, image source: social media

Modified Date: June 29, 2025 / 05:38 pm IST
Published Date: June 29, 2025 5:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राज्य में UCC लागू, इसके तहत दूसरी शादी अपराध
  • अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ वैवाहिक संबंधों को लेकर सार्वजनिक ऐलान

उत्तराखंड: BJP EX MLA Suresh Rathore, दो शादियों के आरोप में भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है। सुरेश राठौर उत्तराखंड भाजपा के पुराने और विवादों में रहे नेता हैं। राज्य में UCC लागू है, इसके तहत दूसरी शादी अपराध माना गया है।

सुरेश राठौर हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट से विधायक रह चुके हैं। उनके द्वारा दो शादी करने का मामला सामने आने के बाद बड़ा राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। राठौर ने हाल ही में सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ अपने वैवाहिक संबंधों को लेकर सार्वजनिक ऐलान किया था।

भाजपा ने भेजा था कारण बताओ नोटिस

जिसके बाद से ही भाजपा पार्टी पर ही लोग सवाल उठाने लगे थे। राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जा चुका है, जिसके तहत एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसी को लेकर बीजेपी ने सुरेश राठौर को अनुशासनहीनता और पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर भाजपा ने सख्त कार्रवाई करते हुए राठौर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

 ⁠

कांग्रेस ने दागे तीखे सवाल

BJP EX MLA Suresh Rathore, इस मामले के सामने आने क बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा अपने नेताओं पर कानून लागू नहीं कर रही है और UCC को केवल विपक्ष के लिए हथियार के तौर पर उपयोग कर रही है। कांग्रेस ने कहा कि जब कानून सबके लिए समान है, तो राठौर पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सुरेश राठौर पर UCC के तहत कोई कानूनी कार्यवाही होगी या मामला केवल पार्टी निष्कासन तक ही सीमित रहेगा?

read more:  Bhopal Gangwar: राजधानी में गैंगवॉर का खूनी खेल! गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने की खुलेआम गोलीबारी, युवक की मौत, असली निशाना था राजा खटीक

read more:    Facebook यूज़र्स सावधान! आपके फोन में मौजूद फोटोज तक पहुंच गया Meta AI


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com