‘साहित्योत्सव’ में पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा व कैलाश सत्यार्थी के होंगे व्याख्यान
‘साहित्योत्सव’ में पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा व कैलाश सत्यार्थी के होंगे व्याख्यान
नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) साहित्य अकादमी का छह दिवसीय ‘साहित्योत्सव’ शनिवार से शुरू हो रहा है जिसमें देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी और उद्योगपति सुनीलकांत मुंजाल के व्याख्यान भी होंगे।
अकादमी के सचिव के. श्रीनिवास राव ने बृहस्पतिवार को यहां प्रेस वार्ता में बताया कि यह अबतक का सबसे बड़ा ‘साहित्योत्सव’ है जिसमें 40 कार्यक्रम आयोजित होंगे और इनमें 400 से ज्यादा लेखक व विद्वान भाग लेंगे ।
उन्होंने बताया, “ साहित्योत्सव की शुरुआत अकादमी के वर्षभर की प्रमुख गतिविधियों की प्रदर्शनी से होगी जिसका उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 11 मार्च को करेंगे।”
सचिव ने बताया कि ‘साहित्योत्सव’ के पहले दिन शाम को साहित्य पुरस्कार 2022 से उन लेखकों को सम्मानित किया जाएगा जिनके नामों की घोषणा कुछ समय पहले की गई थी। साहित्य अकादमी 24 भारतीय भाषाओं में लेखकों को हर साल पुरस्कृत करती है।
उनके मुताबिक, इसी के साथ नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए साहित्य और शिक्षा को जोड़ने के लिए ‘रचनात्मकता और शिक्षा’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित समेत कई जाने माने शिक्षाविद हिस्सा लेंगे।
राव ने बताया कि इसके अलावा कूटनीति और साहित्य पर भी चर्चा की जाएगी क्योंकि “हमारे साहित्य का विदेशों में प्रचार राजनयिक करते हैं।” उन्होंने बताया कि इस परिचर्चा में साहित्य से जुड़े राजनयिकों को ही आमंत्रित किया गया है जैसे विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ पद पर रहे अमेंद्र खुटआ, डीएम मुले के साथ-साथ अभय के शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह 12 मार्च को शाम में पूर्व प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ‘ प्राचीन महाकाव्यों और ग्रंथों के मिथक: कानून और जीवन से संबंधित आधुनिक व्याख्या’ विषय पर व्याख्यान देंगे जबकि ‘हीरो एंटरप्राइज़’ के प्रमुख सुनीलकांत मुंजाल का भी उसी दिन विशेष वक्तव्य होगा।
राव ने बताया कि साहित्योत्सव के अंतिम दिन 16 मार्च को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सत्यार्थी ‘व्यक्ति और कृति’ विषय पर विशेष वक्तव्य देंगे।
सचिव ने बताया कि बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
भाषा नोमान नोमान अविनाश
अविनाश

Facebook



