Today Live & Updates 7th March 2024
शिव की आराधना कर विष्णु और मोहन करेंगे चुनावी शंखनाद.….
खजुराहो में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का आगाज....
सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे साथ ...
खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना..
सुबह भोलेनाथ की आराधना कर चुनाव अभियान का करेंगे शुभारम्भ...
शाम को पन्ना में जुगल किशोरजी मंदिर में भी करेंगे पूजा-अर्चना....
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा....
फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री....
मुख्यमंत्री ने देश जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के पूर्व और उसके पश्चात आए परिवर्तन को नजीदक से जान पाएगा...
मुख्यमंत्री ने सभी से फिल्म देखने की अपील की...
बिलासपुर_
भाजपा कार्यकर्ताओं से हुज्जतबाजी में नपे सीपत टीआई
टीआई नरेश चौहान लाइन अटैच
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीपत के युवा मोर्चा ने कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने किया था हुज्जतबाजी
एसपी रजनेश सिंह ने की कार्रवाई
टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को बनाया गया सीपत थाना प्रभारी।
सीएम का उद्बोधन
मां देवी अहिल्या की नगरी में एक अद्भुत आयोजन हुआ
यूं तो महिला दिवस कल है लेकिन महिलाओं का ख्याल रखते हुए आज किया है
महिलाओं की प्रिय वस्त्र सारी हजारों सालों से हमारी पहचान है
हमारा संस्कार ही ऐसा है जिसे हर देश अपनाता है
महारानी देवी अहिल्या ने ढाई हजार साल पहले कई तरह की साड़ियों को पहचान दिलाई
पीएम ने कई मोर्चों पर काम किया है उनमें से ही एक यह है
मैंने लाख चाहा की में समय पर आऊं लेकिन प्लेन विपरीत दिशा में होने से नहीं आ पाया
मुझे देरी से आने का अफसोस है
एलपीजी सिलेंडर पर बड़े फैसले की तैयारी
1 साल और ₹300 मिलती रहेगी छूट
31 मार्च 2025 तक बढ़ाई जा रही सब्सिडी योजना
9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
पिछले साल तक उज्ज्वला योजना में ₹200 सब्सिडी मिलती थी जिसे अक्टूबर 2023 में 100 रुपए बढ़कर ₹300 कर दिया गया था
अभी एमपी में इंडियन ऑयल के रेट
घरेलू गैस सिलेंडर
सामान्य गैस टंकी पर प्राइस ₹908.50 पैसे
उज्जवला कनेक्शन की टंकी पर 608 रुपए 50 पैसे
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
#WATCH केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/d7oebZCRly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।"
बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।"
#WATCH बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी… pic.twitter.com/YN7oIWCZs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
खनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां उच्च न्यायालय को ये कहना पड़ता है कि CBI जांच करें और शाहजहां शेख को सौंपा जाए तो इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के हालात कितने खराब हैं।"
#WATCH लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां… pic.twitter.com/PVcmHJKHgC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "...मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई... मेरे पिता का भी यही अनुभव था... वह बहुत नाखुश थे... इसलिए मैंने फैसला लिया..."
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/ypE4cuZvUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जालौन के कोंच वासियों के लिए खुश खबरी
केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोंच नगर वासियों को दिलाई बड़ी सौगात
कोंच एट शटल ट्रेन को बढ़ाया गया उरई सरसौखी तक
हफ्ते में 6 दिन तक कोंच से सरसौखी और सरसौखी से चलेगी कोंच तक
रविवार को कोंच एट चलेगी शटल
सोमवार से शनिवार तक दिन में 5 चक्कर लगाएगी एट कोंच शटल
रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने जारी किया आदेश
जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी निकले...राजस्थान में हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं होगा, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।"
#WATCH जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी… pic.twitter.com/R94xg5TTX2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
अजमेर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया, "रामगंज थाने में एक 9 वर्ष की बच्ची ने तहरीर दी है कि उसी के परिवार के किसी व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। मामला दर्ज़ करके मेडिकल कराया गया है। जांच जारी है।"
अपना दल(सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं। हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है। हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।"
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलतियों के कारण 45,000 से अधिक लोगों की जानें गईं। लगभग 6 दशक तक भारत ने 370 के कारण कई जख़्मों को सहा है... कुछ परिवारों का राजनीतिक लाभ और भ्रष्टाचार वहां(जम्मू-कश्मीर) चलता था... पंडित नेहरू की एक गलती ने हमारे जम्मू-कश्मीर को कितना पीछे कर दिया था जिसे सुधारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना बड़ा सुधार किया है तभी तो इतना प्यार पहले जम्मू और अब कश्मीर में मिल रहा है... "
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार यहां(सिंगरौली) आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम करेगी... हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी... ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है..."
चंदौली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे लगता था कि गांधी परिवार पलायन कर गया है। उनकी प्लानिंग में उत्तर प्रदेश कहीं नज़र ही नहीं आता था... जब वे(राहुल गांधी) यहां आए थे तो 40 लोग भी आस-पास नज़र नहीं आए। क्या सोचकर चुनाव लड़ेंगे?... उत्तर प्रदेश की जनता तो करारा जवाब(कांग्रेस को) देने की प्रतीक्षा कर रही है..."
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा, "मंत्री होने के नाते मेरे विभाग के कार्यों को प्राथमिकता से केंद्र सरकार के सामने उठाना मेरा दायित्व है।" मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट पर उन्होंने कहा, "भेंट सबसे होनी चाहिए...राजनेता हैं तो राजनीतिक चर्चा ही करेंगे।"
दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में लगे पाक समर्थक नारों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ''... जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है... मोहम्मद इल्ताज़, मुनव्वर अहमद और मोहम्मद शफ़ी... 'भारत तोड़ो अन्याय यात्रा' के दौरान मोहम्मद इल्ताज़ राहुल गांधी के गले लग रहा है... यह व्यक्ति केवल राहुल गांधी से ही नहीं मिला है... यह व्यक्ति(मोहम्मद इल्ताज़) गौरव गोगोई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, नसीर हुसैन, अजय माकन, सैम पित्रोदा, शशि थरूर और डीके शिवकुमार के साथ है... मोहम्मद शफ़ी के साथ भी कांग्रेस का हर बड़ा नेता दिखाई दे रहा है... आज कांग्रेस का ट्रांसफार्मर फुक चुका है। उसके बाद अगर उन्हें बिजली चाहिए तो पाकिस्तान से चाहिए... "
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "आज महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में किसानों को जो बिजली दी जाती है उसमें 50% या 9000 मेगावाट को सौर ऊर्जा में बदलने के लिए पुरस्कार पत्र दिया है... ऐसा पहले देश में कहीं नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के इस सोलर मॉडल की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है... तीन सालों में किसानों को मिलने वाली सारी बिजली हम सोलर में बदल देंगे। इससे पर्यावरण भी बचेगा और बड़े पैमाने पर पैसों की भी बचत होगी..."
दिल्ली: विकसित भारत एंबेसडर के 'नारी शक्ति कॉन्क्लेव' के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...हमारे देश ने एक ऐसे प्रधानसेवक को उस कुर्सी पर देखा है जिसने बहुत गरीब और ग्रामीण अंचल में जन्म लिया... हमारे देश में एक कालखंड ऐसा था जहां पर अगर आप किसी विशेष परिवार में जन्म लेते थे तो आपके जन्म के साथ ही घोषणा हो जाती थी कि आप भविष्य के नेता हैं... साल 2013 में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर प्रस्तुत किया तो कांग्रेस पार्टी से ये जवाब आया था कि एक चायवाला कभी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता... मैं अपने देश के प्रति ये आभार व्यक्त करती हूं कि जिन लोगों ने सत्ता के घमंड में चूर होकर ये बयान दिया, उस घमंड को देश के साधारण नागरिक ने चकनाचूर करने का काम किया..."
झज्जर: रणदीप हुड्डा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "वे उम्मीदवार का ही फैसला नहीं कर पा रहे। भाजपा से जो लोग टिकट लेने के लिए लाइन में हैं, उनकी टिकट ही सुनिश्चित नहीं है, वे काम क्या कराएंगे।"
पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ऐलान
में अगले दो साल चुनाव नही लड़ूंगी : उमा भारती
अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोकना चाहती हूं
2 साल में गंगा जी के काम को सम्पूर्ण करूंगी
जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी लेकिन लोकसभा चुनाव नही लड़ूंगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल कर करके स्पष्ट किया मै चुनाव नही लड़ूंगी
यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में पत्र सार्वजनिक करूंगी
में उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ट हूं
मैं अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी,
टिकट कटने पर BJP सांसद मोहन मंडावी ने कहा
निचले स्तर के BJP नेता मेरे खिलाफ षड्यंत्र किए हैं
BJP टिकट वितरण की उच्चस्तरीय जांच हो
पार्टी कहे तो आज मैं त्यागपत्र भी दे दूंगा
पार्टी की छवि खराब हो रही है तो मुझे हटाए
मेरे काम की तारीफ PM मोदी और नड्डा भी किए हैं
मैं कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ा हूं
संसद में मेरी सबसे ज्यादा उपस्थिति और प्रश्न पूछा है
बांसवाड़ा, राजस्थान: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में, लोकसभा सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "हमारे घोषणापत्र में, हमने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान की है... दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भारत का लगभग 90% हिस्सा हैं।" जनसंख्या। लेकिन, अगर हम संस्थानों और बजट को देखें, तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा था? नहीं, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। संदेश उन्हें बताया गया कि आप राष्ट्रपति हो सकते हैं लेकिन आपको राम मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा... उद्घाटन समारोह में कोई गरीब, बेरोजगार, किसान या मजदूर नहीं था। दो भारत हैं, एक 5% का है और एक बाकियों में से है।"
#WATCH | Banswara, Rajasthan: At Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Lok Sabha MP Rahul Gandhi says," In our manifesto, we have provided a legal guarantee for the MSP... Dalits, Adivasis, OBCs and the Minorty constitute approx 90% of India's population. But, if we see the… pic.twitter.com/5Hbr0osb4y
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना पर पार्टी नेता के मुरलीधरन का कहना है, ''यह एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. पद्मजा ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब केरल में कांग्रेस राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.'' कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उन्हें काफी महत्व दिया है। पद्मजा को पार्टी में लेने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।'
Kerala | On Congress leader Padmaja Venugopal likely to join BJP, party leader K Muraleedharan says, "It is an unfortunate decision. Padmaja has taken this decision at a time when Congress in Kerala is making all efforts to win all 20 Lok Sabha seats in the state. Congress party… pic.twitter.com/qJsJG6Gwvl
— ANI (@ANI) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों… pic.twitter.com/1ljx3qQ0mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम… pic.twitter.com/E2eDj2Xpxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जबलपुर-
आंखों में मिर्ची डालकर प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से लूट
बाइक सवार लुटेरों ने 50 लाख रुपये लूटकर भागे
चरगवां थाना से करीब 500 मीटर की दूरी की घटना
कार से रुपए लेकर नरसिंहपुर जा रहे थे मैनेजर
चरगवां थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे सैकड़ो अभ्यर्थी
B.ed और डीएलएड के नियमों से परेशान अभ्यर्थी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मदद की लगाई गुहार
B.ed पास अभ्यर्थी को प्राइमरी टीचर बनने की पात्रता नहीं
सैकड़ो युवा डीएलएड पास लेकिन उम्र के नियम में फंसे
33000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर होनी है नियुक्ति
अलग-अलग नियमों से हजारों लाखों युवा प्रभावित
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए… pic.twitter.com/2kzry2W4Ti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/OvJsxn8NyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/ENOJ6yAXFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
इंदौर। कुलपति के पद पर रहते नए के लिए आवेदन शुरू। 24 सालों में पहली बार बना है रिकॉर्ड। रेनू हैं बनेंगी पहली कुलपति जो करेंगी अपना कार्यकाल पूरा। इससे पहले कोई कुलपति कार्यकाल नहीं कर पाया है पूरा। डीएवीवी कुलपति पद के लिए 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू। सितंबर अंत में कुलपति डॉक्टर रेनू जैन का कार्यकाल होगा पूरा 28 सितंबर 2020 से डीएवीवी की कुलपति है डॉक्टर रेनू जैन।
Today Live & Updates 7th March 2024: कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, “…मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई… मेरे पिता का भी यही अनुभव था… वह बहुत नाखुश थे… इसलिए मैंने फैसला लिया…”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "…मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई… मेरे… https://t.co/8nbr6mycUb pic.twitter.com/OAlkaoWVU2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज दिल्ली में भाजपा में शामिल होंगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
Today Live & Updates 7th March 2024: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।”
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम… pic.twitter.com/E2eDj2Xpxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
Today Live & Updates 7th March 2024: रायपुर: कल हुई कैबिनेट की बैठक पर दर्जनों अहम निर्णय लिए गये। वही अब इन फैसलों पर कांग्रेस की तरफ से आपत्ति जताई जा रही हैं। पीसीसी प्रमुख दीपक बैज ने साय सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने एसआईए के गठन को जहां फिजूलखर्च बताया हैं तो वही राजीव विहार का नाम बदले जाने पर कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं रह गया हैं। वह पुरानी सरकार के योजनाओं का नाम बदल कर अपना काम चला रही हैं।
शिव की आराधना कर विष्णु और मोहन करेंगे चुनावी शंखनाद.….
खजुराहो में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज...
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा में करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का आगाज....
सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे साथ ...
खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना..
सुबह भोलेनाथ की आराधना कर चुनाव अभियान का करेंगे शुभारम्भ...
शाम को पन्ना में जुगल किशोरजी मंदिर में भी करेंगे पूजा-अर्चना....
भोपाल....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की घोषणा....
फिल्म Article 370 को किया टैक्स फ्री....
मुख्यमंत्री ने देश जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के पूर्व और उसके पश्चात आए परिवर्तन को नजीदक से जान पाएगा...
मुख्यमंत्री ने सभी से फिल्म देखने की अपील की...
बिलासपुर_
भाजपा कार्यकर्ताओं से हुज्जतबाजी में नपे सीपत टीआई
टीआई नरेश चौहान लाइन अटैच
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सीपत के युवा मोर्चा ने कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने किया था हुज्जतबाजी
एसपी रजनेश सिंह ने की कार्रवाई
टीआई कृष्ण चंद्र सिदार को बनाया गया सीपत थाना प्रभारी।
सीएम का उद्बोधन
मां देवी अहिल्या की नगरी में एक अद्भुत आयोजन हुआ
यूं तो महिला दिवस कल है लेकिन महिलाओं का ख्याल रखते हुए आज किया है
महिलाओं की प्रिय वस्त्र सारी हजारों सालों से हमारी पहचान है
हमारा संस्कार ही ऐसा है जिसे हर देश अपनाता है
महारानी देवी अहिल्या ने ढाई हजार साल पहले कई तरह की साड़ियों को पहचान दिलाई
पीएम ने कई मोर्चों पर काम किया है उनमें से ही एक यह है
मैंने लाख चाहा की में समय पर आऊं लेकिन प्लेन विपरीत दिशा में होने से नहीं आ पाया
मुझे देरी से आने का अफसोस है
एलपीजी सिलेंडर पर बड़े फैसले की तैयारी
1 साल और ₹300 मिलती रहेगी छूट
31 मार्च 2025 तक बढ़ाई जा रही सब्सिडी योजना
9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को मिलेगा फायदा
पिछले साल तक उज्ज्वला योजना में ₹200 सब्सिडी मिलती थी जिसे अक्टूबर 2023 में 100 रुपए बढ़कर ₹300 कर दिया गया था
अभी एमपी में इंडियन ऑयल के रेट
घरेलू गैस सिलेंडर
सामान्य गैस टंकी पर प्राइस ₹908.50 पैसे
उज्जवला कनेक्शन की टंकी पर 608 रुपए 50 पैसे
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
#WATCH केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल pic.twitter.com/d7oebZCRly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया, "आज कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है, जिसकी अवधि 31 मार्च 2024 तक तक थी उसे 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी का लाभ एक वर्ष में 12 सिलेंडर की सीमा तक 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा।"
बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी घटक दल उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाएंगे और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।"
#WATCH बलिया: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, "...उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की अपनी ताकत है। उस ताकत के दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार में जो गुंडाराज था, उसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने 7 साल के कार्यकाल में समाप्त किया... NDA के हम सभी… pic.twitter.com/YN7oIWCZs3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
खनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां उच्च न्यायालय को ये कहना पड़ता है कि CBI जांच करें और शाहजहां शेख को सौंपा जाए तो इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के हालात कितने खराब हैं।"
#WATCH लखनऊ: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "पश्चिम बंगाल में अराजकता है। वहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहां TMC के गुंडो को खुलेआम महिलाओं के प्रति अपराध करने की छूट दी गई है... अगर वहां… pic.twitter.com/PVcmHJKHgC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता और केरल के दिवंगत मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा, "...मैं कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी से नाखुश थी, खासकर पिछले विधानसभा चुनाव से। मैंने हाईकमान से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई... मेरे पिता का भी यही अनुभव था... वह बहुत नाखुश थे... इसलिए मैंने फैसला लिया..."
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पॉल और भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों को संदेशखाली जाते समय कोलकाता की न्यू टाउन पुलिस ने हिरासत में लिया। pic.twitter.com/ypE4cuZvUv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जालौन के कोंच वासियों के लिए खुश खबरी
केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कोंच नगर वासियों को दिलाई बड़ी सौगात
कोंच एट शटल ट्रेन को बढ़ाया गया उरई सरसौखी तक
हफ्ते में 6 दिन तक कोंच से सरसौखी और सरसौखी से चलेगी कोंच तक
रविवार को कोंच एट चलेगी शटल
सोमवार से शनिवार तक दिन में 5 चक्कर लगाएगी एट कोंच शटल
रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने जारी किया आदेश
जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी निकले...राजस्थान में हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं होगा, ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।"
#WATCH जयपुर: पेपर लीक पर राजस्थान के मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा, "जनता इनके(कांग्रेस) झांसे में आने वाली नहीं है। जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी तब पेपर लीक हुए। पेपर लीक होने के बाद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। एक के बाद एक पेपर लीक होते गए। जांच में इनके लोग भी… pic.twitter.com/R94xg5TTX2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
अजमेर सिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया, "रामगंज थाने में एक 9 वर्ष की बच्ची ने तहरीर दी है कि उसी के परिवार के किसी व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। मामला दर्ज़ करके मेडिकल कराया गया है। जांच जारी है।"
अपना दल(सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, "पार्टी की अपेक्षाएं हम अपने सहयोगी दल के शीर्ष नेतृत्व के सामने रख चुके हैं। हमारी दिलचस्पी जिन सीटों पर है, उसे लेकर चर्चा हो चुकी है। हम कौन सी सीटों लड़ेंगे, इसकी जानकारी बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगी।"
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रीनगर दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पंडित जवाहर लाल नेहरू की गलतियों के कारण 45,000 से अधिक लोगों की जानें गईं। लगभग 6 दशक तक भारत ने 370 के कारण कई जख़्मों को सहा है... कुछ परिवारों का राजनीतिक लाभ और भ्रष्टाचार वहां(जम्मू-कश्मीर) चलता था... पंडित नेहरू की एक गलती ने हमारे जम्मू-कश्मीर को कितना पीछे कर दिया था जिसे सुधारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना बड़ा सुधार किया है तभी तो इतना प्यार पहले जम्मू और अब कश्मीर में मिल रहा है... "
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार यहां(सिंगरौली) आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम करेगी... हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी... ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है..."
चंदौली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "मुझे लगता था कि गांधी परिवार पलायन कर गया है। उनकी प्लानिंग में उत्तर प्रदेश कहीं नज़र ही नहीं आता था... जब वे(राहुल गांधी) यहां आए थे तो 40 लोग भी आस-पास नज़र नहीं आए। क्या सोचकर चुनाव लड़ेंगे?... उत्तर प्रदेश की जनता तो करारा जवाब(कांग्रेस को) देने की प्रतीक्षा कर रही है..."
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा, "मंत्री होने के नाते मेरे विभाग के कार्यों को प्राथमिकता से केंद्र सरकार के सामने उठाना मेरा दायित्व है।" मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार भेंट पर उन्होंने कहा, "भेंट सबसे होनी चाहिए...राजनेता हैं तो राजनीतिक चर्चा ही करेंगे।"
दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में लगे पाक समर्थक नारों पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, ''... जिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है... मोहम्मद इल्ताज़, मुनव्वर अहमद और मोहम्मद शफ़ी... 'भारत तोड़ो अन्याय यात्रा' के दौरान मोहम्मद इल्ताज़ राहुल गांधी के गले लग रहा है... यह व्यक्ति केवल राहुल गांधी से ही नहीं मिला है... यह व्यक्ति(मोहम्मद इल्ताज़) गौरव गोगोई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, नसीर हुसैन, अजय माकन, सैम पित्रोदा, शशि थरूर और डीके शिवकुमार के साथ है... मोहम्मद शफ़ी के साथ भी कांग्रेस का हर बड़ा नेता दिखाई दे रहा है... आज कांग्रेस का ट्रांसफार्मर फुक चुका है। उसके बाद अगर उन्हें बिजली चाहिए तो पाकिस्तान से चाहिए... "
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "आज महाराष्ट्र सरकार ने एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में किसानों को जो बिजली दी जाती है उसमें 50% या 9000 मेगावाट को सौर ऊर्जा में बदलने के लिए पुरस्कार पत्र दिया है... ऐसा पहले देश में कहीं नहीं हुआ है। महाराष्ट्र के इस सोलर मॉडल की केंद्र सरकार ने भी सराहना की है... तीन सालों में किसानों को मिलने वाली सारी बिजली हम सोलर में बदल देंगे। इससे पर्यावरण भी बचेगा और बड़े पैमाने पर पैसों की भी बचत होगी..."
दिल्ली: विकसित भारत एंबेसडर के 'नारी शक्ति कॉन्क्लेव' के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...हमारे देश ने एक ऐसे प्रधानसेवक को उस कुर्सी पर देखा है जिसने बहुत गरीब और ग्रामीण अंचल में जन्म लिया... हमारे देश में एक कालखंड ऐसा था जहां पर अगर आप किसी विशेष परिवार में जन्म लेते थे तो आपके जन्म के साथ ही घोषणा हो जाती थी कि आप भविष्य के नेता हैं... साल 2013 में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर प्रस्तुत किया तो कांग्रेस पार्टी से ये जवाब आया था कि एक चायवाला कभी हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता... मैं अपने देश के प्रति ये आभार व्यक्त करती हूं कि जिन लोगों ने सत्ता के घमंड में चूर होकर ये बयान दिया, उस घमंड को देश के साधारण नागरिक ने चकनाचूर करने का काम किया..."
झज्जर: रणदीप हुड्डा के रोहतक से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की खबरों पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "वे उम्मीदवार का ही फैसला नहीं कर पा रहे। भाजपा से जो लोग टिकट लेने के लिए लाइन में हैं, उनकी टिकट ही सुनिश्चित नहीं है, वे काम क्या कराएंगे।"
पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ऐलान
में अगले दो साल चुनाव नही लड़ूंगी : उमा भारती
अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोकना चाहती हूं
2 साल में गंगा जी के काम को सम्पूर्ण करूंगी
जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी लेकिन लोकसभा चुनाव नही लड़ूंगी
राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल कर करके स्पष्ट किया मै चुनाव नही लड़ूंगी
यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो में पत्र सार्वजनिक करूंगी
में उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ट हूं
मैं अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी,
टिकट कटने पर BJP सांसद मोहन मंडावी ने कहा
निचले स्तर के BJP नेता मेरे खिलाफ षड्यंत्र किए हैं
BJP टिकट वितरण की उच्चस्तरीय जांच हो
पार्टी कहे तो आज मैं त्यागपत्र भी दे दूंगा
पार्टी की छवि खराब हो रही है तो मुझे हटाए
मेरे काम की तारीफ PM मोदी और नड्डा भी किए हैं
मैं कांकेर में धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ा हूं
संसद में मेरी सबसे ज्यादा उपस्थिति और प्रश्न पूछा है
बांसवाड़ा, राजस्थान: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में, लोकसभा सांसद राहुल गांधी कहते हैं, "हमारे घोषणापत्र में, हमने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान की है... दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक भारत का लगभग 90% हिस्सा हैं।" जनसंख्या। लेकिन, अगर हम संस्थानों और बजट को देखें, तो इन लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। राष्ट्रपति एक आदिवासी हैं, और जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो क्या आपने उनका चेहरा टेलीविजन पर देखा था? नहीं, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। संदेश उन्हें बताया गया कि आप राष्ट्रपति हो सकते हैं लेकिन आपको राम मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा... उद्घाटन समारोह में कोई गरीब, बेरोजगार, किसान या मजदूर नहीं था। दो भारत हैं, एक 5% का है और एक बाकियों में से है।"
#WATCH | Banswara, Rajasthan: At Congress' Bharat Jodo Nyay Yatra, Lok Sabha MP Rahul Gandhi says," In our manifesto, we have provided a legal guarantee for the MSP... Dalits, Adivasis, OBCs and the Minorty constitute approx 90% of India's population. But, if we see the… pic.twitter.com/5Hbr0osb4y
— ANI (@ANI) March 7, 2024
कांग्रेस नेता पद्मजा वेणुगोपाल के बीजेपी में शामिल होने की संभावना पर पार्टी नेता के मुरलीधरन का कहना है, ''यह एक दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है. पद्मजा ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब केरल में कांग्रेस राज्य की सभी 20 लोकसभा सीटें जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.'' कांग्रेस पार्टी ने हमेशा उन्हें काफी महत्व दिया है। पद्मजा को पार्टी में लेने से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा।'
Kerala | On Congress leader Padmaja Venugopal likely to join BJP, party leader K Muraleedharan says, "It is an unfortunate decision. Padmaja has taken this decision at a time when Congress in Kerala is making all efforts to win all 20 Lok Sabha seats in the state. Congress party… pic.twitter.com/qJsJG6Gwvl
— ANI (@ANI) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है। कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है। यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों… pic.twitter.com/1ljx3qQ0mq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया, देश को गुमराह किया। 370 से फायदा जम्मू कश्मीर को था या कुछ राजनीतिक परिवार ही इसका लाभ उठा रहे थे? जम्मू कश्मीर की आवाम ये सच्चाई जान चुकी है कि उनको गुमराह किया गया था। कुछ परिवारों के फायदे के लिए जम्मू कश्मीर को जंजीरों में जकड़ दिया गया था। आज 370 नहीं है, इसलिए जम्मू कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा का पूरा सम्मान हो रहा है, उन्हें नए अवसर मिल रहे हैं। आज यहां सबके लिए समान अधिकार भी है, समान अवसर भी है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है। बन्दिशों से ये आज़ादी आर्टिकल 370 हटने के बाद आई है। दशकों तक सियासी फायदे के लिए कांग्रेस और उसके साथियों ने 370 के नाम… pic.twitter.com/E2eDj2Xpxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
जबलपुर-
आंखों में मिर्ची डालकर प्राइवेट कंपनी के मैनेजर से लूट
बाइक सवार लुटेरों ने 50 लाख रुपये लूटकर भागे
चरगवां थाना से करीब 500 मीटर की दूरी की घटना
कार से रुपए लेकर नरसिंहपुर जा रहे थे मैनेजर
चरगवां थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे सैकड़ो अभ्यर्थी
B.ed और डीएलएड के नियमों से परेशान अभ्यर्थी
स्कूल शिक्षा मंत्री से मदद की लगाई गुहार
B.ed पास अभ्यर्थी को प्राइमरी टीचर बनने की पात्रता नहीं
सैकड़ो युवा डीएलएड पास लेकिन उम्र के नियम में फंसे
33000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर होनी है नियुक्ति
अलग-अलग नियमों से हजारों लाखों युवा प्रभावित
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए वक्त ने कैसे करवट बदली है। आज श्रीनगर से आपके साथ ही पूरे भारत के लिए योजनाओं को आरंभ हुआ है।"
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे वे कश्मीर में नहीं लागू हो पाते थे। एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाएं पूरे देश में लागू होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के मेरे भाई बहन उनका लाभ नहीं ले पाते। अब देखिए… pic.twitter.com/2kzry2W4Ti
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/OvJsxn8NyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए।
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल हुए। pic.twitter.com/ENOJ6yAXFR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2024
इंदौर। कुलपति के पद पर रहते नए के लिए आवेदन शुरू। 24 सालों में पहली बार बना है रिकॉर्ड। रेनू हैं बनेंगी पहली कुलपति जो करेंगी अपना कार्यकाल पूरा। इससे पहले कोई कुलपति कार्यकाल नहीं कर पाया है पूरा। डीएवीवी कुलपति पद के लिए 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू। सितंबर अंत में कुलपति डॉक्टर रेनू जैन का कार्यकाल होगा पूरा 28 सितंबर 2020 से डीएवीवी की कुलपति है डॉक्टर रेनू जैन।