पूर्व रक्षा सचिव शेखर दत्त का निधन
पूर्व रक्षा सचिव शेखर दत्त का निधन
नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) पूर्व रक्षा सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन हो गया। रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दत्त ने अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्टी एनएसए) के रूप में भी सेवा दी थी।
मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शोक संदेश साझा किया और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया।
रक्षा मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय डॉ. शेखर दत्त, एसएम (आईएएस) (सेवानिवृत्त), पूर्व रक्षा सचिव, पूर्व डिप्टी एनएसए और छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त करता है।’’
दत्त मध्यप्रदेश कैडर के 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी थे।
पोस्ट में मंत्रालय ने शोक संदेश वाला एक डिजिटल पोस्टर भी साझा किया, जिसके अनुसार अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर किया जाएगा।
भाषा
यासिर सुभाष
सुभाष

Facebook



