पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे दिग्गज नेता…
पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन : Former education minister passed away, veteran leader known for his outspoken statements...
Indian and Kazakhstan armies
यूपी । SP leader Vijay Pal passed away : उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल का निधन हो गया है। विजय अपने बेबाक बयानों के लिए पूरे देश में जाने जाते है। पूर्व शिक्षा मंत्री विजय बहादुर के निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा दुख जताया।अखिलेश ट्वीट कर कहा, ”कन्नौज की तिर्वा विधानसभा से कई बार के विधायक व पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल जी का निधन, अत्यंत दुःखद! है.ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। अखिलेश ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।”
कन्नौज की तिर्वा विधानसभा से कई बार के विधायक व पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल जी का निधन, अत्यंत दुःखद!
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना ।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/6VC4Trt0aP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 6, 2022

Facebook



