पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर कांग्रेस में हुए शामिल

पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर कांग्रेस में हुए शामिल

पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर कांग्रेस में हुए शामिल
Modified Date: May 2, 2024 / 12:26 am IST
Published Date: May 2, 2024 12:26 am IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) तमिलनाडु कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी करुणा सागर बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

सागर बिहार के रहने वाले हैं। पिछले साल राजद से जुड़े थे। सागर अप्रैल 2023 में तमिलनाडु में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), कल्याण के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और बाद में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए थे। वह यहां पार्टी मुख्यालय में बिहार के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।

प्रकाश ने कहा कि सागर देश के जाने-माने आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें 2006 में राष्ट्रपति से पुलिस पदक मिला था।

 ⁠

सागर ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में जिस तरह से राजनीति हो रही है, आपने मणिपुर की घटनाएं देखीं, आपने देखा कि दिल्ली में ही जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ क्या हुआ। तो आज कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, उसमें राष्ट्रीय स्तर पर, मैं खुद को एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए देखता हूं।’’

भाषा अमित आशीष

आशीष


लेखक के बारे में