पूर्व DGP आर श्रीलेखा भाजपा में शामिल, केरल कैडर की पहली महिला IPS भी रहीं

Former DGP R Srilekha joins BJP: केरल की पूर्व डीजीपी आर श्रीलेखा भाजपा में शामिल

पूर्व DGP आर श्रीलेखा भाजपा में शामिल, केरल कैडर की पहली महिला IPS भी रहीं

Former DGP R Srilekha joins BJP

Modified Date: October 9, 2024 / 08:05 pm IST
Published Date: October 9, 2024 6:48 pm IST

तिरुवनंतपुरम: Former DGP R Srilekha joins BJP केरल कैडर की पहली महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक आर श्रीलेखा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन और जिलाध्यक्ष वीवी राजेश ने श्रीलेखा को यहां उनके आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

सुरेंद्रन ने श्रीलेखा के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के अनुभव से भाजपा को बहुत लाभ होगा, जिनका पुलिस अधिकारी के रूप में बेदाग रिकॉर्ड रहा है।

2026 तक केरल की सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत

सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, “अधिक से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा में शामिल हो रही हैं। आपने (मीडिया) भाजपा को एक अछूत पार्टी के रूप में चित्रित करने की कोशिश की है लेकिन स्थिति बदल गई है। हम 2026 तक केरल की सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

 ⁠

श्रीलेखा ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद उन्हें निर्णय लेने में तीन सप्ताह लग गए। पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभामंडल ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

मुझे पार्टी की विचारधारा पर भरोसा: श्रीलेखा

श्रीलेखा ने कहा, “मैं पार्टी से किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं रखती। मैं इसे लोगों की सेवा के एक और अवसर के रूप में देखती हूं। मैं पार्टी में किसी पद के बारे में नहीं सोच रही हूं।” उन्होंने कहा, “मैं उनसे इसलिए जुड़ रही हूं क्योंकि मुझे पार्टी की विचारधारा पर भरोसा है।”

श्रीलेखा ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ लेने के बाद उनके मन में कभी कोई राजनीतिक विचार नहीं आया और उन्होंने बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के निष्पक्ष रूप से काम किया। श्रीलेखा ने कहा कि वह लोगों के लिए काम करती रहेंगी।

read more:  Navratri Kanya Pujan Bhog: कन्या पूजन के लिए बनाएं ये स्पेशल भोग, प्रसन्न हो जाएंगी मातारानी

read more:  आयात शुल्क वृद्धि के बावजूद भारत पामतेल का प्रमुख बाजारः मलेशियाई निकाय

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com