Former DGP R Srilekha joins BJP
तिरुवनंतपुरम: Former DGP R Srilekha joins BJP केरल कैडर की पहली महिला आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिदेशक आर श्रीलेखा बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन और जिलाध्यक्ष वीवी राजेश ने श्रीलेखा को यहां उनके आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सुरेंद्रन ने श्रीलेखा के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक के अनुभव से भाजपा को बहुत लाभ होगा, जिनका पुलिस अधिकारी के रूप में बेदाग रिकॉर्ड रहा है।
सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, “अधिक से अधिक प्रतिष्ठित हस्तियां भाजपा में शामिल हो रही हैं। आपने (मीडिया) भाजपा को एक अछूत पार्टी के रूप में चित्रित करने की कोशिश की है लेकिन स्थिति बदल गई है। हम 2026 तक केरल की सत्ता में आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”
श्रीलेखा ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद उन्हें निर्णय लेने में तीन सप्ताह लग गए। पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभामंडल ने उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
श्रीलेखा ने कहा, “मैं पार्टी से किसी प्रकार की कोई उम्मीद नहीं रखती। मैं इसे लोगों की सेवा के एक और अवसर के रूप में देखती हूं। मैं पार्टी में किसी पद के बारे में नहीं सोच रही हूं।” उन्होंने कहा, “मैं उनसे इसलिए जुड़ रही हूं क्योंकि मुझे पार्टी की विचारधारा पर भरोसा है।”
श्रीलेखा ने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारी के रूप में शपथ लेने के बाद उनके मन में कभी कोई राजनीतिक विचार नहीं आया और उन्होंने बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के निष्पक्ष रूप से काम किया। श्रीलेखा ने कहा कि वह लोगों के लिए काम करती रहेंगी।
read more: Navratri Kanya Pujan Bhog: कन्या पूजन के लिए बनाएं ये स्पेशल भोग, प्रसन्न हो जाएंगी मातारानी
read more: आयात शुल्क वृद्धि के बावजूद भारत पामतेल का प्रमुख बाजारः मलेशियाई निकाय