पूर्व कानून मंत्री ने जस्टिस रंजन गोगोई पर किया कटाक्ष, ट्वीट कर कहा- न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौते के लिए याद किए जांएगे

पूर्व कानून मंत्री ने जस्टिस रंजन गोगोई पर किया कटाक्ष, ट्वीट कर कहा- न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौते के लिए याद किए जांएगे

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली । कांग्रेस सरकार में कानून एंव न्याय मंत्री रहे वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर पूर्व प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ कटाक्ष किया है। सिब्बल ने मंगलवार को दावा किया कि रंजन गोगोई न्यायपालिका और खुद की ईमानदारी से समझौता करने के लिए बस याद किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सभी चुनाव एक साथ करने की रखी मांग, सद…

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘न्यायमूर्ति एच आर खन्ना अपनी ईमानदारी, सरकार के सामने खड़े होने और कानून का शासन बरकरार रखने के लिए याद किए जाते हैं।’ उन्होंने दावा किया कि न्यायमूर्ति गोगोई राज्यसभा जाने की खातिर सरकार के साथ खड़े होने और सरकार एवं खुद की ईमानदारी के साथ समझौता करने के लिए याद किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी क्रिमिनल ट्रायल की सुनवाई, पक्षका…

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को गोगोई का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। गोगोई 17 नवंबर 2019 को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके सेवानिवृत्त होने से पहले उन्हीं की अध्यक्षता में बनी पीठ ने अयोध्या मामले तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामलों में फैसला सुनाया था।