Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, हुए बीजेपी में शामिल
Subhash Chawla joined BJP: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, हुए बीजेपी में शामिल
Narayan Singh Swamy passes away
चंडीगढ़: Subhash Chawla joined BJP कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चंडीगढ़ के पूर्व महापौर सुभाष चावला बुधवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। चावला ने चंडीगढ़ में कांग्रेस-आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन को लेकर नाखुशी जताई और कहा कि गठबंधन से शहर में पार्टी की साख को नुकसान पहुंचा है। कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष रह चुके चावला ने कहा, ”जिस पार्टी में मैं 21 साल की उम्र में शामिल हुआ था उसे छोड़ना मेरे लिए एक मुश्किल फैसला था। हालांकि हालिया निगम चुनावों में ‘आप’ की मौजूदगी से कांग्रेस को हुए नुकसान को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता।”
Subhash Chawla joined BJP उन्होंने कहा, ”आप’ एक ऐसी पार्टी है, जो क्षुद्र राजनीति में शामिल है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का ‘आप’ से गठजोड़ का कदम केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी को खत्म कर देगा।” भाजपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, पार्टी के चंडीगढ़ लोकसभा उम्मीदवार संजय टंडन और भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने पूर्व महापौर का पार्टी में स्वागत किया।
Read More: BJP Protest: CM हाउस के बाहर BJP का हल्ला बोल, प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा…
भाजपा उम्मीदवार टंडन ने कहा, ”कांग्रेस की चंडीगढ़ इकाई के सबसे मजबूत स्तंभ रहे सुभाष के पार्टी में शामिल होने से भाजपा की चंडीगढ़ इकाई और मजबूत हुई है।” टंडन ने कहा, ”मैं उन्हें (चावला) 25 वर्षों से जानता हूं और मैं उनसे राजनीतिक और निजी स्तर पर जुड़ा रहा हूं।” चंडीगढ़ सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवे चरण में एक जून को मतदान होगा।

Facebook



