Gulchain Singh Charak Passed Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का निधन, पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार, पार्टी में शोक की लहर
Gulchain Singh Charak Passed Away: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का निधन, पिछले कुछ समय से चल रहे थे बीमार, पार्टी में शोक की लहर
Jharkhand News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक का 83 वर्ष की उम्र में निधन
- लंबे समय से बीमार चल रहे थे
- 2005–2008 में गुलाम नबी आज़ाद सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में रहे
जम्मू: Gulchain Singh Charak Passed Away जम्मू क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। उनके निधन पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में व्यापक शोक व्यक्त किया गया तथा नेताओं ने क्षेत्र के विकास और डोगरा विरासत के संरक्षण में उनके योगदान को याद किया।
Gulchain Singh Charak Passed Away पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, चरक कुछ समय से अस्वस्थ थे और उन्होंने जम्मू में अंतिम सांस ली। कांग्रेस के साथ अपने लंबे जुड़ाव के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ नेता चरक ने 2005 से 2008 तक जम्मू कश्मीर में गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व वाली पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया।
गुलचैन सिंह के निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर है। लोग उनके योगदान को याद कर रहे हैं। खासकर जम्मू क्षेत्र के विकास और डोगरा संस्कृति को बचाने के लिए किए गए उनके कार्यों को लोग याद कर रहें हैं।
इन्हें भी पढ़े:-
Balodabazar Crime News: दो गुटों के बीच हुआ गैंगवार, एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या, दो की हालत गंभीर

Facebook



