पूर्व विधायक थंगावेलु का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

पूर्व विधायक थंगावेलु का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

पूर्व विधायक थंगावेलु का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 13, 2020 12:00 pm IST

कोयंबटूर, 13 सितंबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के नेता और पूर्व विधायक के़ थंगावेलु का रविवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया।

माकपा ने बताया कि कारखाना मजदूरों से लेकर तमिलनाडु में श्रमिक अधिकारों के लिए अनेक सफल आंदोलनों की अगुवाई करने वाले 68 वर्षीय थंगावेलु का पिछले 14 दिन से एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा था।

उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

 ⁠

वह करीब 25 साल तक पार्टी की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य रहे।

साधारण परिवार में जन्मे थंगावेलु ने एक मिल मजदूर के रूप में काम शुरू किया था। ट्रेड यूनियनों में विभिन्न स्तरों पर अपने कामकाज के दौरान उन्होंने अनेक मिल श्रमिकों को उनके अधिकार दिलाने में योगदान दिया।

पार्टी ने उन्हें श्रद्धाजलि देते हुए एक बयान में कहा, ‘‘एक नेता के रूप में उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य से अमिट छाप छोड़ी है। वह साधारण, ईमानदार और शांत व्यक्ति थे।’’

थंगावेलु ने 2011-16 तक तिरूपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने थंगावेलु के साधारण जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिश्रम से खुद को अलग तरह का श्रमिक नेता बनाया।

भाकपा के राज्य सचिव आर मुथरासन ने थंगावेलु के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रमिकों के लिए उनके संघर्ष को याद किया।

एमडीएमके महासचिव वाइको ने थंगावेलु को ईमानदार नेता बताया।

माकपा ने उनके निधन पर तीन दिन के शोक की घोषणा करते हुए कहा कि दिवंगत नेता के सम्मान में पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में