Prajwal Revanna: फिर बढ़ी पूर्व सांसद की मुश्किलें, कोर्ट ने रेप केस में ठहराया दोषी, फैसला सुनते ही रोने लगे फूट-फूटकर
Prajwal Revanna: फिर बढ़ी पूर्व सांसद की मुश्किलें, कोर्ट ने रेप केस में ठहराया दोषी, फैसला सुनते ही रोने लगे फूट-फूटकर
Prajwal Revanna | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Prajwal Revanna JD(S) के नेता और कर्नाटक के हासन लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ गई है। महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के मामले में विशेष अदालत ने आरोपी बनाया गया है। कोर्ट के फैसले सुनते ही प्रज्वल रेवन्ना बेहद ही भावुक हो गए और खुद को रोक नहीं पाए, कोर्ट में ही फूट फूटकर रोने लगे। यह फैसला FIR दर्ज होने के महज 14 महीने बाद सुनाया गया है।
Prajwal Revanna सबूत के रूप में पेश की गई साड़ी
दरअसल, पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने घरेलू सहायिका के साथ एक नहीं दो बार रेप किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसके पास वह साड़ी भी मौजूद थी। जिसे उसने कोर्ट में आज पेश किया। जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए।जिससे यह मामला और भी मजबूत हो गया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूर्व सांसद और देवेगौड़ा परिवार के पोते प्रज्वल रेवन्ना पिछले 14 महीने से जेल में बंद हैं। उन पर एक नहीं, कई महिलाओं के साथ यौन शोषण और बलात्कार के आरोप लगे थे। मामला तब तूल पकड़ा जब सोशल मीडिया पर उनके सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गए थे। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Facebook



