Majid memon: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने थामा TMC का दामन, शामिल होते ही ममता बनर्जी को कहा- ‘शेरनी’
Majid memon joins trinamool congress : जानेमाने अधिवक्ता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को...
Govt Issues Transfer Order of Police Superintendent
नयी दिल्ली। Majid memon joins trinamool congress : जानेमाने अधिवक्ता एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पूर्व नेता माजिद मेमन बुधवार को यहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय और डेरेक ओ ब्रायन मौजूद थे। मेमन एक जानेमाने आपराधिक वकील और महाराष्ट्र से राकांपा के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। वह 2014 में संसद सदस्य चुने गए थे। उन्होंने हाल ही में राकांपा छोड़ दी थी।
Rad More: फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए अमेरिका जारी करेगा अतिरिक्त वीजा, 64,716 H-2B वीजा होंगे जारी
उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के रूप में कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय पर संसदीय समिति के सदस्य और कानून और न्याय मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद, मेमन ने ममता बनर्जी की प्रशंसा की और उन्हें ‘‘शेरनी’’ कहा। उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी की नेता एक शेरनी हैं जिनकी आवाज सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुनी जा रही है। उन्होंने पैसे और बाहुबल वाली एक पार्टी को चुनौती दी है।… केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।’’

Facebook



