नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने नड्डा से मुलाकात की

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने नड्डा से मुलाकात की

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ ने नड्डा से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 17, 2022 4:25 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपनी पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष प्रचंड, नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चर्चा का हिस्सा थे। नड्डा ने कहा, ‘‘हमने भारत और नेपाल के बीच विशेष रूप से हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक और दोनों देशों की जनता के स्तर पर आपसी संबंधों को मजबूत करने और प्रगाढ़ करने पर सार्थक चर्चा की। हमने पार्टी स्तर पर सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।’’

भाजपा ने विदेशों में अपने संपर्क कार्यक्रम के रूप में ‘‘भाजपा को जानो’’ पहल शुरू की है। इस कार्यक्रम के तहत नड्डा विभिन्न देशों के राजनयिकों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।

 ⁠

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में