पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा: कुमारस्वामी

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा: कुमारस्वामी

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा: कुमारस्वामी
Modified Date: October 9, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: October 9, 2025 9:44 pm IST

बेंगलुरु, नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की हालत में सुधार हो रहा है।

जद(एस) प्रमुख (92) को बुखार के बाद मंगलवार को भर्ती कराया गया था।

कुमारस्वामी ने अस्पताल में अपने पिता से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी जो भी स्वास्थ्य समस्याएं थीं, अब वे दूर हो गई हैं। चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सफलता हासिल की है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।’

मंत्री ने कहा कि उनके पिता ईश्वर में विश्वास रखते हैं और उन्हें लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए उनके समर्थकों को चिंता करने की कोई बात नहीं है।

कुमारस्वामी ने कहा कि गौड़ा अगले तीन से चार दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******