पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की सतर्कता हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ी

पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की सतर्कता हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ी

पंजाब के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की सतर्कता हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 27, 2022 7:41 pm IST

लुधियाना (पंजाब), 27 अगस्त (भाषा) लुधियाना की एक अदालत ने कथित अनाज ढुलाई निविदा घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किये गये पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की सतर्कता हिरासत शनिवार को दो दिनों के लिए बढ़ा दी।

आशु को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायिक मजिस्ट्रेट आरती शर्मा के सामने पेश किया गया। अदालत ने आशु की हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी, जबकि सतर्कता ब्यूरो ने सात और दिनों के लिए उनकी हिरासत मांगी थी।

इससे पहले अदालत ने आशु को 27 अगस्त तक के लिए सतर्कता ब्यूरो की हिरासत में भेजा था। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पूर्व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था । वह पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री थे।

 ⁠

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आशु पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के काल में वाहनों के फर्जी पंजीकरण नंबर पर ढुलाई निविदा के आवंटन से जुड़े घोटाले में शामिल होने का आरोप है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में