राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया यूजीसी के नए नियमों का विरोध

Ads

राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया यूजीसी के नए नियमों का विरोध

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 01:10 AM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 01:10 AM IST

नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को पूरी तरह असंवैधानिक बताते हुए इसका विरोध किया।

मिश्र ने सेक्टर-51 स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि नए नियमों को जल्द वापस लिया जाना चाहिए।

मिश्र ने कहा कि इन नियमों के कारण छात्रों के बीच भेदभाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और किसी भी तरह के भेदभाव या अभद्र टिप्पणी का शिकार होने पर सभी वर्गों के छात्रों को शिकायत करने का समान अधिकार मिलना चाहिए।

भाषा शोभना

शोभना