Carry Minati Death News Fact Check || Image- YourStory.com file
मुंबई: सोशल मीडिया पर एक बार फिर फेक न्यूज का ज़हर फैल गया है। मशहूर यूट्यूबर CarryMinati (अजय नागर) की मौत का दावा करते हुए फेसबुक पर वायरल हो रही पोस्ट्स ने लाखों फैंस को सदमे में डाल दिया। कुछ ही घंटों में यह झूठी खबर तेजी से शेयर होने लगी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। (Carry Minati Death News Fact Check) हालांकि, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। कैरीमिनाटी पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि कैसे सेलेब्रिटी डेथ होक्स, गलत जानकारी और भ्रामक कंटेंट सोशल मीडिया पर तेजी से फैलकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं और फेक न्यूज की गंभीर समस्या को उजागर करते हैं।
कैरीमिनाटी (CarryMinati), जिनका असली नाम अजय नागर है, भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर, रोस्टर, गेमर और रैपर हैं। 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे, वह अपने मुख्य चैनल ‘CarryMinati’ पर रोस्टिंग वीडियो और कॉमेडी स्किट के लिए मशहूर हैं। सितंबर 2024 तक 43 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ, वह एशिया में सबसे अधिक सब्सक्राइबर वाले व्यक्तिगत यूट्यूबर हैं।
यूट्यूबर कैरीमिनाटी ने हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ को निशाना बनाते हुए एक रोस्ट वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने होस्ट करण जौहर और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी मेहमानों को रोस्ट किया है। (Carry Minati Death News Fact Check) हालांकि, रोस्ट के इरादे से बनाया गया यह वीडियो कैरीमिनाटी को ही उल्टा पड़ गया।
दीपिका और रणवीर से जुड़े उस सेगमेंट के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ऐसे में कई यूजर्स ने कैरीमिनाटी की खिंचाई करते हुए उनके बयानों को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया है। यूजर्स ने उन पर इस कपल के निजी और संवेदनशील जीवन के पहलू को रोस्ट में घसीटने का आरोप लगाया है।
एक यूजर ने कमेंट किया, “बी है हां तो ये वीडियो बकवास थी या फिर शायद हम लोग ही अब बड़े होंगे… अब पहले जैसा मजा नहीं आ रहा इन के वीडियो पर। ज्यादातर यूट्यूबर्स जो हमारे पसंदीदा हैं वही अब क्रिंग लग रहे हैं।”
एक अन्य यूजर ने कहा, “कैरी कभी भी सचमुच में मजाकिया नहीं था। वह इसलिए मशहूर हुआ क्योंकि उसने कम उम्र में ही शुरुआत कर दी थी, और कुछ नहीं। (Carry Minati Death News Fact Check) उसके पास ऐसा कंटेंट नहीं है जो दर्शकों को सचमुच आकर्षित कर सके।”
एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाई, उसने इतना पैसा कमा लिया है कि अगर वह अब कभी कोई वीडियो अपलोड न भी करे तो भी वह जीवन भर पैसा कमाता रहेगा। अब वह बस चीजों को वैसे ही चलने दे रहा है जैसे वे हैं।”
एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उसकी मिमिक्री कभी अच्छी नहीं होती। वह एक माहिर रोस्टर या गेमर है, लेकिन दुर्भाग्य से वह वही कर रहा है जो उसे पसंद है, न कि वह जो उसके दर्शकों को पसंद है।”
Carryminati destroyed #RanveerSingh and #DeepikaPadukone 😭😭 pic.twitter.com/xRgtc7h1mF
— Our Indian Cinema (@OurIndianCinema) January 23, 2026
इन्हें भी पढ़ें:-