एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह का प्रधान न्यायाधीश को पत्र

एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह का प्रधान न्यायाधीश को पत्र

एससीबीए के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह का प्रधान न्यायाधीश को पत्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: December 16, 2020 10:16 am IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विकास सिंह ने शीर्ष अदालत में खुले न्यायालय में सुनवाई सुनिश्चित करने के लिये जरूरी सुविधाओं के बारे में प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे को पत्र लिखा है।

सिंह ने इस पत्र में प्रधान न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि शीतकालीन अवकाश के दौरान सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि नये साल में न्यायालय खुलते ही मुकदमों की प्रत्यक्ष सुनवाई संभव हो सके।

सिंह ने पत्र में लिखा है कि यह सुनिश्चित करने के लिये कि भविष्य में किसी भी वजह से न्याय प्रदान करने की व्यवस्था बाधित नहीं हो, इस न्यायालय को इस संबंध में तत्काल जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है।

 ⁠

उन्होंने न्यायालय में ज्यादा भीड़ होने की समस्या से निजात पाने के लिये लैन केबल कनेक्टिविटी के साथ कुछ छोटे छोटे कक्ष बनाने का सुझाव दिया है । उन्होंने कहा कि लैन केबल कनेक्टिविटी सुविधा चैंबर में भी उपलब्ध करायी जा सकती है ताकि वकील न्यायालय को संबोधित करने के लिये लैन केबल का इस्तेमाल कर सकें। ऐसा करने से न्यायालय में भीड़ की समस्या हल हो सकती है।

भाषा अनूप

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में