Tapas Roy joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटके पर झटका, दिग्गज नेता तापस रॉय ने थामा भाजपा का दामन
Tapas Roy joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को झटके पर झटका, दिग्गज नेता तापस रॉय ने थामा भाजपा का दामन
Tapas Roy joins BJP
Tapas Roy joins BJP: कोलकाता। पश्चिम बंगाल से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पार्टी के दिग्गज नेता तापस रॉय ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि सोमवार को ही टीएमसी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि तापस रॉय के बीजेपी में जाने से ममता बनर्जी की पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
#WATCH कोलकाता: पूर्व TMC नेता तापस रॉय भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/70NZ5slchB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 6, 2024

Facebook



