पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम हुए गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम हुए गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम हुए गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 28, 2018 10:37 am IST

इन दिनों सभी के पुराने किस्से बाहर आ रहे हैं ऐसे में जाहिर है की कांग्रेस वाले टारगेट में होंगे ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुबह पूर्व केंद्रीय वित्‍त मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने चेन्‍नई में  गिरफ्तार किया गया है।  सीबीआई का कहना है कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी की गई.कार्ति का नाम 2007 में आईएनएक्स मीडिया में कोषों को स्वीकार करने के लिए विदेशी निवेश संबर्धन बोर्ड की मंजूरी से जुड़े एक मामले में सामने आया है. उस समय उनके पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे. ईडी ने विगत में दावा किया था कि सीए भास्कररमन ‘‘गलत तरीके से अर्जित संपत्ति’’ के प्रबंधन में कार्ति की मदद कर रहे थे.

 

 

 

ज्ञात हो कि  26 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने कार्ति चिदंबरम के चार्टर्ड एकाउंटेंट  एस भास्कररमन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. भास्कररमन को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था.उसके बाद से विशेष न्यायाधीश एनके मल्होत्रा ने सीए को तिहाड़ जेल भेज दिया था.

 

इससे पहले उन्हें प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से अदालत में पेश किया गया था. ईडी के विशेष लोक अभियोजक नीतेश राणा ने उनसे और तीन दिन की न्यायिक पूछताछ के लिए अनुमति मांगी थी. 

वेब टीम IBC24


लेखक के बारे में