पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बिहार के CM नीतीश कुमार को दिखाई उनकी औकात, कह दी ऐसी बात, जो आज तक किसी ने नहीं कहा

Former Union Minister RCP Singh latest statement: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ...

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

Former Union Minister RCP Singh latest statement: बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। मामले में जमकर सियासत हो रही है। जमकर राजनीति की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललकारते हुए ऐसी बात कह दी है, जिसकी हर तरफ लोग चर्चा कर रहे हैं। आरा में सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे, उनकी खुद की औकात ही नहीं, जब एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात कुछ न थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और अब भी ज्यादा है।

बता दें कि पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब आरसीपी सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो वह आगबबूला हो गए थे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि क्या घटिया नाम ले रहे हैं, किसकी हैसियत क्या है, ये भी तो देखिए, आगे से अब उनका नाम मेरे सामने ना लें, वो थे क्या एक आइएएस, उन्हें निजी सचिव किसने बनाया, राजनीति में लेकर कौन आया।

यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को RSS के बारे में सीखने और समझने की ज़रूरत’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने ही उन्हें (आरसीपी सिंह) राजनीति सिखाई, पार्टी में पद दिया और बीजेपी के साथ मिलकर साजिश कर रहे थे। सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, ‘अरे उसका क्या नाम ले रहे हैं। कौंची है ऊ, उसकी हैसियत क्या है, क्या वैल्यू है उसकी। मुझसे उसके बारे में सवाल मत पूछिये।’

नीतीश के इस बयान के बाद बाद गुस्साए  जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई किसी को पहचान नहीं देता, लोकतंत्र के इस देश मे सभी नागरिक एक सम्मान हैं। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे लिए सारे दरवाजे खुले हैं, अभी हम सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, आगे क्या होगा अभी मैं खुद नहीं जानता हूं।

यह भी पढ़ें : ‘आप भारत से होंगे?’ ये पूछकर PCB के Chairman ने छीना भारतीय पत्रकार का फोन, की बदसलूकी

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जब वो (नीतीश कुमार) कुछ नहीं थे और टिकट के लिए घूम रहे थे, तब हम 1982 में आईएएस बन चुके थे, वो क्या हमको पहचान देंगे और हमारी औकात नापेंगे, नीतीश कुमार नेवी की परीक्षा दिए थे लेकिन फेल हो गए और हम आईएएस के परीक्षा में पूरे भारत मे 13वां रैंक लाये थे।

नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत कई नेता दावेदार हैं, जो खुद को (नीतीश कुमार) इतना बड़ा नेता मानता हो वो उन शख्सियतों को क्या नेता मानेगा।

यह भी पढ़ें :  राजधानी के इस इलाके में 5 दिनों तक लागू रहेगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला