Buddhadeb bhattacharjee Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 11 साल तक संभाले सीएम का पद, सियासी गलियारों में शोक की लहर

Buddhadeb bhattacharjee Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 11 साल तक संभाले सीएम का पद, सियासी गलियारों में शोक की लहर

Buddhadeb bhattacharjee Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 11 साल तक संभाले सीएम का पद, सियासी गलियारों में शोक की लहर

CMO Prabhat Barkade gets big relief from High Court

Modified Date: August 8, 2024 / 11:07 am IST
Published Date: August 8, 2024 11:07 am IST

कोलकाता: Buddhadeb bhattacharjee Death पश्चिम बंगाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, आज सुबह 8.20 बजे बुद्धदेव भट्टाचार्य अपने ​निवास पर ही अंतिम सांस ली। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Read More: Vinesh Phogat’s Retirement: फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने से टूटकर बिखरीं विनेश फोगाट, कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान, कह दी ये बड़ी बात 

Buddhadeb bhattacharjee Death मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें काफी समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। जिसके बाद आज गुरुवार को 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि बंगाल में वाम मोर्चा के 34 वर्षों के शासन के दौरान, भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे, जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 वर्षों तक पद पर रहे।

 ⁠

Read More: कुदरत का कहर! यहां बादल फटने से 22 लोगों की मौत, 30 लोग लापता, तलाशी अभियान जारी 

भट्टाचार्य अपने स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक जीवन से दूर थे। उन्होंने 2015 में सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में राज्य सचिवालय की सदस्यता छोड़ दी थी। बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत पिछले साल 29 जुलाई को खराब हुई थी। तब वह 9 अगस्त तक अस्पताल में रहे थे। उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था। तब उन्हें अन्य और बीमारियां डायग्नॉस हुई थीं। तब उन्हें कलकत्ता के अलीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Read More: MP Panchayat Upchunav Date : नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, जानें कब आएगा परिणाम 

कोलकाता में एक मार्च 1944 को जन्में बुद्धदेव भट्टाचार्य कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रेसीडेंसी कॉलेज से बंगाली साहित्य की पढ़ाई की थी और बंगाली (ऑनर्स) में बीए की डिग्री ली थी। वह बाद में सीपीआई (एम) से जुड़ गए थे। उन्हें सीपीआई की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव बनाया गया थे, जिसका बाद में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया में विलय हो गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।