Buddhadeb bhattacharjee Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 11 साल तक संभाले सीएम का पद, सियासी गलियारों में शोक की लहर
Buddhadeb bhattacharjee Death: पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, 11 साल तक संभाले सीएम का पद, सियासी गलियारों में शोक की लहर
CMO Prabhat Barkade gets big relief from High Court
कोलकाता: Buddhadeb bhattacharjee Death पश्चिम बंगाल से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, आज सुबह 8.20 बजे बुद्धदेव भट्टाचार्य अपने निवास पर ही अंतिम सांस ली। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
Buddhadeb bhattacharjee Death मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें काफी समय से सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और बुढ़ापे से जुड़ी अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। जिसके बाद आज गुरुवार को 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि बंगाल में वाम मोर्चा के 34 वर्षों के शासन के दौरान, भट्टाचार्य सीपीएम के दूसरे और अंतिम मुख्यमंत्री थे, जो वर्ष 2000 से 2011 तक लगातार 11 वर्षों तक पद पर रहे।
Read More: कुदरत का कहर! यहां बादल फटने से 22 लोगों की मौत, 30 लोग लापता, तलाशी अभियान जारी
भट्टाचार्य अपने स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ वर्षों से सार्वजनिक जीवन से दूर थे। उन्होंने 2015 में सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में राज्य सचिवालय की सदस्यता छोड़ दी थी। बुद्धदेव भट्टाचार्य की हालत पिछले साल 29 जुलाई को खराब हुई थी। तब वह 9 अगस्त तक अस्पताल में रहे थे। उनका निमोनिया का इलाज चल रहा था। तब उन्हें अन्य और बीमारियां डायग्नॉस हुई थीं। तब उन्हें कलकत्ता के अलीपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कोलकाता में एक मार्च 1944 को जन्में बुद्धदेव भट्टाचार्य कोलकाता के प्रतिष्ठित प्रेसीडेंसी कॉलेज से बंगाली साहित्य की पढ़ाई की थी और बंगाली (ऑनर्स) में बीए की डिग्री ली थी। वह बाद में सीपीआई (एम) से जुड़ गए थे। उन्हें सीपीआई की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव बनाया गया थे, जिसका बाद में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया में विलय हो गया था।

Facebook



