पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने टीएमसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने टीएमसी की सदस्यता से इस्तीफा दिया
कोलकाता, 29 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ दी। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
राजीव ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र भेजकर उन्हें राज्य की जनता की सेवा का मौका देने के लिये धन्यवाद दिया है।
पिछले सप्ताह राज्य के मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने वाले राजीव ने अपने इस्तीफे में लिखा, ”मैं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता के साथ-साथ इससे जुड़े सभी पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।”
टीएमसी के साथ दो दशक पुराना नाता तोड़ने वाले पूर्व वन मंत्री बनर्जी ने कहा कि वह पार्टी के सदस्य के तौर पर बिताए समय को हमेशा याद रखेंगे।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



