राजस्थान: उदयपुर में 15 हजार एक सौ करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण

राजस्थान: उदयपुर में 15 हजार एक सौ करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण

राजस्थान: उदयपुर में 15 हजार एक सौ करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 29, 2017 10:23 am IST

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उदयपुर में राजमार्ग मंत्रालय की पंद्रह हजार एक सौ करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकापर्ण किया। साथ ही उन्होंने चंबल नदी पर बना कोटा हैंगिंग ब्रिज भी राष्ट्र को समर्पित किया। पांच हजार छह सौ दस करोड़ रुपए की परियोजनाओं का निर्माण एवं 48 अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क सुरक्षा कार्यों का लोकापर्ण तथा नौ हजार चार सौ नब्बे करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।

300 करोड़ से भी कम के बजट का काम 11 साल तक रुका हुआ था, सरकार-सरकार में फर्क होता है। मंगलवार को 5600 करोड़ के हमारी सरकार बनने के बाद शुरू हुए जो कि पूरे हो रहे हैं। अभी तक हम गढ्ढे में पड़ी योजनाओं को पूरा कर रहे हैं, उन्हें गढ्ढे से बाहर निकालने में काफी ताकत लग रही है. मोदी बोले कि हमने एक साथ 9000 करोड़ रुपए का काम शुरू किया।

 ⁠

 


लेखक के बारे में