मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की चार बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे

मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की चार बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे

मोहाली के बाद अब अमृतसर में हिमाचल प्रदेश की चार बस क्षतिग्रस्त, खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे
Modified Date: March 22, 2025 / 03:40 pm IST
Published Date: March 22, 2025 3:40 pm IST

अमृतसर, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के अमृतसर में बस स्टैंड पर शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चार बसों के हवारोधी शीशे (विंडशील्ड) तोड़ दिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बसों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लिखे हुए मिले। ये बस यहां एक बस स्टैंड पार्किंग में खड़ी थीं और घटना के समय उनमें कोई मौजूद नहीं था।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

कुछ दिन पहले मोहाली के खरार में भी दो अज्ञात व्यक्तियों ने एचआरटीसी की एक बस की विंडशील्ड और कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त कर दी थीं।

इन घटनाओं से पहले हाल में हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानीय लोगों ने पंजाब के युवकों के एक समूह की मोटरसाइकिलों से आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर वाले झंडे उतार दिये थे जिसके बाद विवाद पैदा हो गया था।

अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए दल खालसा और ‘सिख यूथ ऑफ पंजाब’ के कार्यकर्ताओं ने होशियारपुर में एचआरटीसी बसों के साथ-साथ कुछ निजी बसों पर भी भिंडरावाले की तस्वीर चिपका दी।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में