हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार अपराधी गिरफ्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार अपराधी गिरफ्तार
रेवाड़ी (हरियाणा), 11 जनवरी (भाषा) मीरपुर विश्वविद्यालय के पास पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान दो वांछित अपराधी घायल हो गए और उन्हें उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात को हुई कार्रवाई में घायल हुए आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान रोहतक जिले के आनंदपुर निवासी विकास उर्फ मोटू तथा गोकलगढ़ गांव निवासी हर्ष उर्फ पोपला के रूप में हुई है। पुलिस ने हर्ष की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
पुलिस ने बताया कि विकास और हर्ष दोनों अक्टूबर 2025 के हत्या के एक मामले में वांछित थे।
उन्होंने बताया कि शेष दो आरोपियों की पहचान जिंद जिले के गुडा खेड़ा गांव के निवासी ऋतिक और गोकलगढ़ गांव के नीरज उर्फ अज्जू के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी कि विकास और हर्ष अपने साथियों के साथ धारूहेड़ा के पास छिपे हुए हैं। अपराध शाखा की टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने कार से भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस दल ने जीतपुरा गांव के पास आरोपियों का पीछा किया और उन्हें घेर लिया जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों की जवाबी गोलीबारी में विकास और हर्ष के पैरों में गोली लगी। बाद में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनकी गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रविंदर कुमार ने कहा, ‘गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है।’
उन्होंने कहा कि यह गिरोह संगठित तरीके से काम कर रहा था और रेवाड़ी व आसपास के जिलों में अपराध करने की योजना बना रहा था।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव

Facebook


