गढ़वा में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: November 23, 2021 8:35 pm IST

गढ़वा (झारखंड), 23 नवंबर (भाषा) जिले की भंडरिया पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में परसवार गांव निवासी जितेंद्र यादव, आजाद अंसारी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के माधवखाड निवासी अनिल यादव और बरकोल गांव निवासी माधव पनिका शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपी नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांग रहे थे और नक्सलियों का पर्चा चिपकाने का काम कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से तीन पिस्तौल, दो कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

भाषा सं इन्दु नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में