भिवाड़ी में वांछित अपराधी सहित चार बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी में वांछित अपराधी सहित चार बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी में वांछित अपराधी सहित चार बदमाश गिरफ्तार
Modified Date: November 16, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:30 pm IST

जयपुर, 16 नवंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने भिवाड़ी में कथित गौ-तस्करी गिरोह के चार बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत किरण ने बताया कि इन बदमाशों को गौरव पथ सब्जी मंडी के पास गायों को पिक-अप गाड़ी में भरने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो सात-आठ तस्करों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस दल पर गोलीबारी की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरकारी वाहन से उनका पीछा किया।

 ⁠

किरण के मुताबिक, गाड़ी के टायर फटने के बाद उसमें सवार बदमाश उतरकर भागने लगे तो पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी कर चार आरोपियों को धर दबोचा।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ चौड़ा मेव, तारीफ उर्फ शम्भू मेव, अनीस और साहिल निवासी नूंह हरियाणा के रूप में हुई है।

एसपी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से गौ-तस्करी में प्रयुक्त पिक-अप गाड़ी और एक गौवंश को भी बरामद किया, जिसे उसके असली मालिक को सौंप दिया गया है। आरोपी चोरी के वाहन से गोवंश तस्करी किया करते हैं।

उन्होंने बताया कि राहुल उर्फ चौड़ा के खिलाफ हरियाणा और राजस्थान में हत्या, लूट, चोरी, गौ-तस्करी और राजकार्य में बाधा डालने जैसे चार दर्जन से भी अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इन दोनों राज्यों के कई बड़े मामलों में वांछित था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरोह के तीन-चार अन्य सदस्य मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

भाषा पृथ्वी रवि कांत नोमान

नोमान


लेखक के बारे में